तड़प पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Tadap Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
तड़प पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Tadap Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best तड़प Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
कभी तन्हाई कभी तड़प कभी बेबसी तो कभी इंतज़ार,
ये मर्ज़ भी क्या खूब है जिसे इश्क़ कहते है।
टूटती है इश्क़ की कसमें ,
यूं बेवजह तड़प ना होती।
इश्क़ को भी इश्क़ हो तो फिर देखूं मैं इश्क़ को भी
कैसे तड़पे कैसे रोये, इश्क़ अपने इश्क़ में।
कुछ तो तरस खा मेरे तड़पते दिल पर ऐ बेवफा,
मैंने मोहब्बत ही नहीं इबादत भी की है तेरी।
बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प,
क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर?
दिन भर तड़पती रही तेरी यादों के साथ,
किसी ने पूछा तो कहा तबीयत ठीक नहीं।
अब भी तड़प रहा है तू उसकी याद में,
उस बेवफा ने तेरे बाद कितने भुला दिए।
वो भी तड़प ना जाये तो इस “इश्क़” पे लानत,
बस मुझसे एक बार निग़ाह मिलाने की देर है।
सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे,
यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।
वापस ले लो वो सारी यादे, तड़प और आंसु,
जुर्म कोई नही हैं मेरा तो फिर ये सज़ा कैसी?
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
तड़प तो वो भी रही होगी मेरी याद मे,
फर्क इतना है उसे शायरी नहीँ आती।
Comments
Post a Comment