रोमांटिक प्यार भरी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyar Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
रोमांटिक प्यार भरी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyar Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best प्यार Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ,
तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते है दवा का नाम क्या है।
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते।
पहले तो यूं ही गुज़र जाती थीं ,
मोहब्बत हुई तो रातों का एहसास हुआ।
दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है,
करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूंगा।
तू मेरा वो सपना है,
जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ।
अब हम तुझे नहीं बल्कि,
बस तेरी सलामती चाहते है।
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है।
गुस्सा भी हुए तो आयेंगे तुम्हारे पास ही,
तुम्हारे बिना रहने की आदत जो नहीं है मुझको।
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
जिस तरह से मैंने चाहा तुझे,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की और कोई ख्वाहिश नही इस दीवाने की,
शिक़वा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
बिन बताये मुझे ले चल कहीं,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वहीं।
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया।
सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो,
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना।
तुमसे मिलने को बेकरार था ये दिल,
जब मिला तो धड़कनें थम सी गयीं।
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं।
तेरी यादों के लम्हे उन पुराने गानों की तरह हैं,
जिनको कितना भी दोहराऊं हर बार नये ही लगते हैं।
उसे बारिश में भीगना अच्छा लगता है,
और मुझे सिर्फ़ बारिश में भीगती हुयी वो।
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए।
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो।
कौन कहता है हमशकल नहीं होते,
देख ज़रा मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
कसूर तो बहुत किए ज़िन्दगी में,
मगर सज़ा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम।
इसी दुनिया की कड़वाहट ने मुझको समझाया,
कि हिम्मत हो तो फिर है जहर भी इक चीज खाने की।
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू।
Comments
Post a Comment