चोट पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | Chot Shayari Status In Hindi

चोट पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | Chot Shayari Status In Hindi :-





Hindi Chot Shayari Status for Whatsapp is gievn below.In the Given below collection contain a True basic status in Hindi.





मत कर कोशिशे मेरे अजीज मेरे दर्द को समझने की,
तू इश्क कर, फिर चोट खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की।




सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है,
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे।




इस सलीके से मुझे क़त्ल किया है उसने,
दुनिया अब भी समझती है कि ज़िंदा हूँ मैं।





जिससे बहुत गहरी चोट खाये हुए है हम,
उसी से आज भी दिल लगाये हुए है हम।




नसीहतों से कह दो अभी मैं मगरूर हूँ,
हालांकि सच ये है कि बहुत मजबूर हूँ,
दिल का शहर, मरहम समझता है हमें,
चोट खाये आशिकों में, ऐसे मशहूर हूँ।




जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगायें,
हमारे वास्ते फिर उसने नये खंजर मगायें।




याद किसी को करना यह बात नहीं जताने की,
दिल पर चोट देना आदत है जमाने की।




नज़र की चोट जिगर में रहे तो अच्छा है,
ये बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।




दर्द बेचते है हम यहाँ लफ्जों में ढालकर,
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये।




चोट, दर्द, ख़ामोशी और तन्हाई
ये सब मैंने इश्क़ में पाई।





इश्क में हम तुम्हें क्या बताये, 
किस कदर चोट खाएं हुए हैं,
मारा था कल बाप ने उसके,
आज भाई आए हुए हैं।






जिनके दिल पर लगती हैं चोट,
वो आँखों से नहीं रोते।




सुनो, जिसके दिल पर चोट लगती हैं ना।
वो आँखों से नहीं दिल से रोता हैं।।




दफना दिया जब सारा दर्द अपना,
वो कुरेद के पुछे दर्द कहां हैं।




जो चोट लगती थी तो माँ दौडी चली आती थी,
अब घाव खुद भर लेते हैं माँ को पता भी नहीं लगता।




कोई तो वास्ता हैं रूह का दिल से,
ये जख्म ही नहीं लफ्जो की चोट भी महसूस करता हैं।




आज फिर नींद को आँखों से बिछडते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई।






कहा था न की तकलीफ में हैं हम,
शब्दों की चोट अब देना न हमें।




जहां चोट खाना वहीं मुस्कुराना,
मगर इस अदा से कि रो दे जमाना।




उम्र कोई भी हो चोट लगने पर मुँह से,
पहला लफ्ज माँ ही निकलता हैं।




अब ये भी नही ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं।






तुम कहो तो हम तुम्हारी जिन्दगी से ऐसे निकल जाए,
जैसे किसी गहरी चोट के बाद आँख से आँसू।




जरा सम्भल कर चलिएगा इस इश्क में साहिब,
लोग पत्थर दिल हैं चोट लग सकती हैं।




माना कि दिल की चोट दिखती नहीं,
पर मतलब यह तो नहीं की वो दुखती नहीं।




कभी चोट खाई कभी दिल सम्भाला,
मुहब्बत भी एक खेल था खेल डाला।




टूट जाता हैं शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।





ऐसी ही दिलचस्प शायरी,स्टेटस,कोट्स, जोक्स और कहानियों के लिए हिन्दी Express को अभी Bookmark करे।

Comments

Popular posts from this blog

किताब पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवंकविता हिन्दी में | Best Book Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | 2 Line Kitab Shayari In Hindi

पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

विश्व संगीत दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Music Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts

अच्छे / बुरे वक्त पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Waqt / Time Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बारिश पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | बरसात शायरी | Best Barish Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

हैप्पी रक्षाबंधन शायरी, स्टेटस, कोट्स | राखी स्टेटस | Raksha Bandhan Shayri, Raksha Bandhan Status, Raksha Bandhan Quotes, Rakhi Wishes, Rakhi SMS, Wishes ,Image In Hindi and English Language.