Bitcoin Kya hain Bitcoin Account kaise Banaye Aur Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye - What are bitcoins, how to create a bitcoin account and how to make money from bitcoins In Hindi - बिटकॉइन क्या हैं बिटकाॅइन एकाउंट कैसे बनायें और बिटकोईन में निवेश करके इससे पैसे कैसे कमाए हिन्दी में :-
जैसा कि हम सभी जानते हैं आज दुनिया के हर देश की अपनी एक करेंसी (मुद्रा) है और हर करेंसी का एक मूल्य (Value) है जिस प्रकार हमारे देश भारत की करेंसी रुपया है, और अमेरिका की करेंसी डॉलर है। ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट की दुनिया में भी एक करेंसी है जिसे हम वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी कहते है। वर्चुअल करेंसी वह करेंसी होती है जिसे हम ना देख सकते है ना ही उसे छु सकते है। वर्चुअल करेंसी के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है, आज हम आपको बतायेंगे की इन्टरनेट की दुनिया में भी एक वर्चुअल करेंसी है जिसका नाम है Bitcoin. आपने बिटकॉइन का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि आज बिटकॉइन काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है, यह एक “ओपन पेमेंट नेटवर्क” के रूप में उभरा है, बिटकॉइन के द्वारा आप दुनिया भर में कही भी पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते है।
Bitcoin Kya Hai (What is Bitcoin in Hindi) :-
Bitcoin 31 अक्टुम्बर 2008 में Satoshi Nakamoto के माध्यम से मार्किट में आया था। 2008 में जब bitcoin start हुआ था तो उस समय इसका मूल्य सिर्फ $0.008 थी जो की भारतीय एक रूपए से भी कम थी मगर बाद में इसका मूल्य बढकर $1500 से भी ज्यादा हो गया जो करीब 97,000 भारतीय रूपये के बराबर हैं। Bitcoin का उपयोग online खरीददारी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर में किया जा सकता है आप बिटकॉइन का उपयोग अपने दोस्तों को currency भेजने में भी कर सकते हैं यह करेंसी गुप्त खरीदी योग करने के लिए launch की गई थी।
Bitcoin से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं :-
बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए आप उन्हें मुद्रा में खरीदकर उसकी कीमत बढ़ने पर ज्यादा मुद्रा में बेच सकते हैं क्योंकि बिटकॉइन का कीमत बदलता रहता है जिसमें वह हर बार बढ़ता जाता है या फिर कम हो जाता है। बिटकॉइन खरीदने के लिए और बेचने के लिए कुछ ऐसी वेबसाइट कुछ Android apps है जिससे आप बिटकॉइन भेज सकते हैं और खरीद सकते हैं।
यदि आप भी बिटकॉइन पर अकाउंट कैसे बनाये के बनाये के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
▪ Download Zebpay OR Coinswitch Kuber App :- अगर आप भारतीय हैं तो यह दोनों Application आपको आसानी से Google Play Store पर मिल जाएंगे।
Click Here To Download Zebpay / Coinswitch Kuber App To Get Rs. 50
▪ Enter Mobile Number :- Application Install होने के बाद आप अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नम्बर डालें।
▪ Verify OTP :- आपके दिये गये मोबाइल नम्बर पर OTP जाएगा उसे यहां दर्ज करें।
▪ Enter Pin :- अब आपको अपना पिन बनाना होगा।
▪ Enter Email Address :- अब आपको यहां अपना Email Id डालना होगा।
▪ Verified Email :- आपके Email पर भी एक OTP जाएगा, उसे यहां दर्ज करें।
▪ Other Verification :- उसके बाद अगले ऑप्शन में एक-एक करके आपको अपनी आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स भी इसी तरह से वेरिफाई करनी होगी।
इसमें आपके पैन कार्ड को वेरीफाई होने में तीन दिन और बैंक अकाउंट वेरीफाई होने में सात दिन का समय लग सकता है। इस तरह से आपका Zebpay पर बिटकॉइन अकाउंट बन जायेगा।
Satoshi क्या है :-
जिस तरह 1 rupees में 100 पैसे होते है उसी तरह 1 bitcoin में 100,000,000 satoshi होते है। आप इससे जो earn करोगे वो आपको सातोशी में ही मिलेगा।
बिटकॉइन का उपयोग करने के फायदे :-
क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के बदले में बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन फीस बहुत कम लगती है।
आप अपनी जानकारी गोपनीय रख सकते हैं।
आपका बिटकॉइन अकाउंट कभी ब्लॉक नहीं होता है।
बिटकॉइन को हम हमारे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
मार्केट में कुछ वेबसाइट्स के कारण हम बिटकॉइन फ्री में कमा सकते हैं।
बिटकॉइन से हम कुछ भी ऑनलाइन खरीद कर हमारी डिटेल गोपनीय रख सकते हैं।
बिटकॉइन के नुकसान :-
बिटकॉइन की कोई सरकार ना होने के कारण इसमें कभी कबार भाव उतार चढ़ाव होते रहते हैं। अगर आप अपने एकाउंट हैक हो जाता है आप अपने बिटकॉइन कभी वापस नहीं पा सकते क्योंकि इससे आपकी कोई मदद नहीं कर सकता।
Comments
Post a Comment