चूड़ी / चूड़ियाँ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | Best Chudi Shayari, Status, Quotes Poetry & Thoughts | Chudiyan Par Shayari Status

चूड़ी / चूड़ियाँ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | Best Chudi Shayari, Status, Quotes Poetry & Thoughts | Chudiyan Par Shayari Status :-






दोस्तों आज हम आप सबके लिए चूड़ी पर शायरी लेकर आएं हैं। किसी भी प्रेमी को आकर्षित करने के प्रेमिका द्वारा इसका प्रयोग किया जाता हैं। कहते हैं कि चूड़ी पर लिखे बिना लेखकों की लेखन कार्य अधुरा होता हैं। हम यहां आपके लिए इन्टरनेट जगत के सबसे बेहतरीन संकलन लेकर आएं हैं। आशा हैं कि ये संकलन आपको बहुत पसंद आएगी। अगर ये शायरी आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ साझा करना ना भुले।





गर टुट कर बिखरना ही हैं किसी के चाहत में
तो चाहत हैं कि मैं उसके हाथों की चूड़ियां बनू।
                      -अमन सिंह






कभी काजल कभी बिंदिया कभी चूड़ी कभी कजरा,
मुझे जख्मी किया ज़ालिम तेरे इन्ही हथियारो ने।




सुनो 👸तुम्हारी चूड़ी है या एक्सीलेटर
खनक🙋 सुनते, 👂ही मेरी दिल की रफ़्तार बढ़ जाती है  




तेरी कलाई जो पकडू तो शोर मचाती हैं,
ये चुडियाँ आखिर तेरी लगती क्या हैं।




चुडियाँ तो वो खरीद लाई होगी,
चाँदनी रात को फिर उसे मेरी याद आएगी।






बिंदी, लाली, चूड़ी, कंगन, पाजेब और तेरी कमीज।
पहना कर अब ज़रा अपनी ग़ज़ल को देखते हैं।।




फिर खनकी चूड़ी, 
 लगता हैं तुम आ गयी।




सुनो मुझे👰चूड़ियाँ ला दो 
 नहीं तो तुम्हारा चूड़ी की जगह दिल💔तोड़ दूंगी






काँच की चूड़ी लेकर जब तक मैं पहुँचा,
तब तक उसके हाथ में एक सोने का कंगन था।




चूड़ी भी जिद पर आई हैं,
पायल ने शोर मचाया हैं।
अब तो आजा परदेशी,
सावन का महीना आया हैं।।




चलो आओ कभी टूटी हुई चूड़ी से,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।




तेरे पैर की पायल नहीं हाथों की चूड़ी हूं,
इतना न खनका मैं चिटक कर टूट जाऊँगी।




हर लड़की को दंगल में उतारना हैं मुझे,
चूड़ीयों को बोझ बढ गया हैं बहुत।




क्यों डाल दिया मेरी ज़िंदगी में इतने पेंच
रे किस्मत!
जब एक चूड़ी भी खोलना तेरे बस का नहीं।।




सबके सामने हाथ पकड़ लेता हैं तुम्हारा 
कसम से ये चूड़ी वाला भी किसी दिन मार खाएगा मुझसे☺






मोहब्बत खनकती हुई चुड़ी की तरह होती हैं,
खनकती हैं सवरती हैं और आखिर टुट जाती हैं।




वो चुडी वाले को अपनी खुबसूरत कलाई थमा देती हैं,
जिनकी हम आज तलक कभी उंगलिया भी न छु सके।




ये चुड़ी भी ना हो सकती,
जो पहनी थी तेरे नाम की।






अन्य महत्वपूर्ण बातें :-


  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • Comments

    Popular posts from this blog

    किताब पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवंकविता हिन्दी में | Best Book Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | 2 Line Kitab Shayari In Hindi

    पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

    विश्व संगीत दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Music Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts

    अच्छे / बुरे वक्त पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Waqt / Time Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

    बारिश पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | बरसात शायरी | Best Barish Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

    साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

    दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

    Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

    हैप्पी रक्षाबंधन शायरी, स्टेटस, कोट्स | राखी स्टेटस | Raksha Bandhan Shayri, Raksha Bandhan Status, Raksha Bandhan Quotes, Rakhi Wishes, Rakhi SMS, Wishes ,Image In Hindi and English Language.