बेरोजगारी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारा, सुविचार, दोहा, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Unemployment Shayari, Status, Quotes, Suvichar, Slogans, Images, Instagram Captions, Poetry & Thoughts in Hindi For Facebook & Whatsapp
बेरोजगारी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारा, सुविचार, दोहा, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Unemployment Shayari, Status, Quotes, Suvichar, Slogans, Images, Instagram Captions, Poetry & Thoughts in Hindi For Facebook & Whatsapp :-
Find the Best बेरोजगारी Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
बेरोजगारी और गरीबी पर मशहूर शायरों के चुनिंदा शेर शायरी :-
देश की महान सरकार यह बताने का कष्ट करें,
जो बेरोजगार है वो जीविकोपार्जन के लिए क्या करें?
कोई बतायें इन सोई सरकारों को जगाएं कैसे,
इस बेरोजगारी के दानव से खुद को बचाएं कैसे।
बेरोजगारी पर शायरी हिन्दी में | Unemployment Shayari in Hindi :-
बेरोजगारी की मार युवा चुपचाप सह रहे है,
लेकिन देश की सरकार से कुछ नही कह रहे है।
बेरोजगारी का दर्द सिर्फ पढ़ा-लिखा युवा ही जानता है,
जब वह खर्च के लिए अपने अनपढ़ बाप से पैसे मांगता है।
बेरोजगारी स्टेटस इन हिन्दी | Unemployment Status in Hindi :-
बेरोजगारी खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका स्व-रोजगार है,
लेकिन स्व-रोजगार के लिए गरीबों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए और उन्हें आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।
अगर आप की योग्य 20 हजार रूपये कमाने की है,
और आपको 10 हजार रूपये पर काम करना पड़ रहा है तो आप अर्द्ध-बेरोजगार है।
Berozgaar Shayari In Hindi | बेरोजगार शायरी हिंदी में :-
इससे कोई फर्क नही पड़ता जनता बेरोजगार है,
क्योंकि भारत देश में ऐसे ही चलता सरकार है।
सबके सिर पर उधारी रहेगी,
जनता पर ही जिम्मेदारी रहेगी,
सारे रोजगार निजी हो जायेंगे,
बस सरकार ही सरकारी रहेगी।
बेरोजगारी की समस्या पर व्यंग्य शायरी :-
बहुत मैंने ढूँढा नही दिखाई दिया अपना विकास,
देखा बेरोजगार खेल रहे है स्मार्ट फ़ोन पर ताश।
बेरोजगार उस नेता को सत्ता देगी,
जो नेता बेरोजगारों को भत्ता देगी।
बेरोजगार शायरी | बेरोजगार स्टेटस | बेरोजगार शायरी इन हिन्दी | बेरोजगार शायरी हिंदी में | बेरोजगार की शायरी | 2 लाइन बेरोजगार शायरी | बेरोजगार कोट्स | बेरोजगार कोट्स हिंदी में | बेरोजगार स्टेटस हिंदी में | 2 लाइन बेरोजगार स्टेटस हिंदी में :-
खूब पढ़ने के बाद भी अगर आप बेरोजगार है,
शुभकामनाएं दो यह मौजूदा सरकार का चमत्कार है।
ना चोर हूं ना चौकीदार हूं सरकारी गलत नीतियों का मारा बेरोजगार हूं।
Unemployment Berojgari Shayari Status Quotes Image in Hindi :-
लैला नहीं थामती किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनूं को गर इश्क़ है तो कमाने लग जाए।
घर की दीवार भी अब टूट कर मुँह चिढ़ा रही,
बेरोजगारी के जश्न में सबको शरीक होना था।
Unemployment Quotes in Hindi For Facebook & Whatsapp :-
करके मैं MA , BA पास,
बन गया बेरोजगारी भत्ते का दास।
बेरोजगार है , बेरोजगार है।
पढ़ने लिखने का चमत्कार है।।
बेरोजगारी पर शायरी और जोक्स हिन्दी में –Berojgari Shayari In Hindi :-
दबा के दिमाग में किताबों का ज्ञान,
मिल गई बेरोजगार की पहचान।
अगर दिन का 1.5 GB डाटा भी कम पड़ता हैं तो
पक्का तुम भयंकर बेरोजगार हो।
Berojgari Shayari in Hindi For Instagram & Twitter :-
शायरी उतने ही करो
कि बेरोजगार ना लगो।
हमारी बेरोजगारी का अंदाजा तुम क्या लगाओगे गालिब
जब हम कब्रिस्तान से होकर गुजरते हैं तो मुर्दे भी उठकर पुछते हैं - भाई लगी कही नौकरी😂😂
Berojgari (बेरोजगारी): Funny Jokes, Shayari, Status, Memes,Viral SMS, Images :-
कुचल कुचल के न फ़ुटपाथ को चलो इतना
यहाँ पे रात को मज़दूर ख़्वाब देखते हैं।
बीच सड़क इक लाश पड़ी थी और ये लिखा था
भूख में ज़हरीली रोटी भी मीठी लगती है।
बेरोजगार की दर्द शायरी हिन्दी में :-
चीनी नहीं है घर में, लो, मेहमान आ गये
मंहगाई की भट्ठी पे शराफत उबाल दो।
माँ रोज जेब देखें बेरोजगार बेटे की,
कहीं जेब में सल्फास तो नहीं।
बेरोजगारी पर श्लोक हिन्दी में :-
बेरोजगार को
सबसे ज्यादा काम
.
.
.
घर पर कुत्ता घुमाने और
मेहमानों के लिए समोसे लाने का मिलता है।
बॉयफ्रेंड :- एक ही कपड़े पहन के रोज घूमती हो???
:
:
अजीब नहीं लगता ? ?
:
:
गर्लफ्रेंड :- ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले बेरोजगार😄😄😐
बेरोजगारी पर चुटकीला हिन्दी में | Unemployment Jokes In Hindi :-
मैं जब भी सभी को ऑनलाइन देखता हूं😐
दिल में बहुत सकून होता है😄
.
.
.
.
.
.
.
कि मैं अकेला ही बेरोजगार नहीं बैठा हूँ,
काम धंधा इनके पास भी नहीं है।
बचपन में :- बड़ा होकर पायलट बनूँगा, डॉक्टर बनूँगा या इंजीनियर बनूँगा😐
.
.
.
.
.
जवानी में :- अरे भाई वो चपरासी वाला फॉर्म निकला की नही अभी तक😂😂😂
बेरोजगारी पे कविता हिन्दी में | Poem On Berojgari In Hindi :-
Coming Soon...
Comments
Post a Comment