चुप पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | चुप्पी पर शायरी | Best Chup Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
चुप पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | चुप्पी पर शायरी | Best Chup Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
दोस्तों "चुप" पर शेर ओ शायरी का एक अच्छा संकलन हम यहां पर प्रकाशित कर रहे है, उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा और आप विभिन्न शायरों और लेखको के “चुप/चुप्पी” के बारे में खयालात जान सकेंगे। अगर आपके पास भी “चुप” पर शायरी हैं तो उसे कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर लिखें।
चुप रहना भी एक तहजीब है संस्कारो की,
लेकिन कुछ लोग हमे बेजुबां समझते है।
सच कहूँ तो सवाल करते हैं लोग,
चुप रहूँ तो इस्तेमाल करते हैं लोग।
जो बोलते है वो दूसरों की कम सुन पाते है,
जो चुप रहते है वो अक्सर सब जानते है।
तुम जब से चुप रहने लगी हो,
बहुत कुछ कहने लगी हो।
कुछ अपने हैं इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप हैं इसलिए अपने हैं।
चुप रहना ही बेहतर हैं जमाने के हिसाब से,
धोखा खा जाते हैं अक्सर ज्यादा बोलने वाले।
जिन्दगी अजनबी मोड़ पर ले आई हैं,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूं सबसे।
जरूरी नहीं प्यार में सब कुछ कहना,
प्यार जताने का नया तरीका हैं चुप रहना।
मुझे भी आता है अंदाज़ दिल तोड़ने के,
हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप रहता हूँ।
जिस को देखो वही है चुप चुप सा,
जैसे हर शख़्स इम्तिहान में हैं।
कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है।
चुप रहो तो पूछती है ख़ैर तो है ना,
लो ख़मोशी भी अब शिकायत हो गई।
जब तक हम चुप रहकर सब बर्दास्त कर लेते है,
तब तक ही हम दुनिया को अच्छे लगते है।
हम चुप रहे तो और भी इल्ज़ाम आएगा,
अब कुछ न कुछ जवाब ज़रूरी सा हो गया।
बारी आई जब कुछ कहने की
आदत हो चुकी थी चुप रहने की।
नाराजगियों को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो
गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं
खामोश शहर की चीखतें राते,
सब चुप हैं पर कहने को हैं हजार बाते।
एक हुनर हैं चुप रहने का,
इक एब हैं कह देने का।
जब कोई आपकी बात समझने वाला ना हो,
तो बेहतर हैं कि वहाँ चुप ही रहा जाएँ।
मेरे यूँ चुप रहने से नाराज ना हो जाना कभी,
दिल से चाहने वाले तो अक्सर खामोश ही रहते हैं।
ये हुनर हादसो ने बख्शा हैं,
फितरतन कोई चुप नहीं रहता।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Branded bro
ReplyDeleteसब शायरी द बेस्ट
Deleteअति सुंदर जीवन की दास्तान बयाँ कर रही हैं। आपको बधाई
ReplyDeleteReally so nice
ReplyDelete