साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
याद भी करते हो, और हमें भूल भी जाते हो,
गजनी मत बनो यार बनना ही है तोह हमारी सजनी बन जाओ।
अर्ज किया है...
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना.... खुदा कसम...
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
जब से शादी हुई हर बात पुरानी भूल गई,
साजन मिला है ऐसा मुझे अपनी जवानी भूल गई।
अजीब सी घुटन होती हैं साजन ये इश्क जताने में,
मैं खुद से रूठ गयी अब इस तरह तुम्हे मनाने में।
बिना शक्कर की चाय भी सजन मीठी लगती है,
जब तुम आँखों में आँखें डालकर बात करते हो।
किससे मांगे दवा जख्मो की सभी ने चोटें खायी है,
किसी का सनम बेवफा है तो किसी का साजन हरजाई है।
चूड़ी मज़ा ना देगी कंगन मज़ा ना देगा,
तेरे बगैर साजन सावन मज़ा ना देगा।
Comments
Post a Comment