बेकरार / बेकरारी पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी | Latest New 2 Lines Bekarar / Bekarari Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English :-
Here you can get the best collection of Hindi Shayari on Bekarar / Bekarari, You can use it as your hindi whatsapp status or can send this Bekarar / Bekarari Hindi Shayari to your facebook friends. These Hindi sher on Bekarar / Bekarari is excellent in expressing your emotions and love.
Bekarari Hindi Shayari बेक़रारी हिंदी शायरी :-
दर्द होगा , बेचैनी होगी, बेकरारी भी होगी
अगर मोहब्बत करते हो तुम्हें भी ये बिमारी जरूर होगी।
भुलूँ अगर मैं ऐ दिल तुम याद दिला देना
कितनी तनहाई, कितनी बेकरारी रहती है
उन्हें हिसाब दे देना।
मोहब्बत की है तो अदब-ए-वफा भी सीखो,
ये चार दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
तेरी याद, तेरी तलब तेरी ही आरज़ू,
एक अजब सा सुकून है इस बेकरारी में भी।
सभी को दुख था समंदर की बेक़रारी का,
किसी ने मुड़ के नदी की तरफ नहीं देखा।
आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बगैर,
तूफान छुपे हुए हैं दिले-बेकरार में।
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,
काश तुम ये समझ सकते की,
चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है।
बेक़रारी का पूछते हो सबब,
सिर्फ आपका इंतज़ार है साहिब।
बेकरार / बेकरारी शायरी इन हिन्दी | Bekarar / Bekarari Shayari In Hindi :-
बेक़रारी बढ़ते बढ़ते दिल की फ़ितरत बन गई,
शायद अब तस्कीन का पहलु नज़र आने लगे।
कब दिल को सुकून और बेक़रारी एक साथ होगी?
कब बहुत कुछ कहना चाहना और कुछ भी न कह पाना होगा।
आलम ए बेक़रारी बता रहे हो,
जाने क्या बात हुई कभी मोहब्बत तो कभी ख़ुशी लुटा रहे हो।
बेक़रारी सी बेक़रारी है,वस्ल है और फ़िराक़ तारी है,
जो गुज़ारी न जा सकी हम से, हम ने वो ज़िन्दगी गुज़ारी है।
अगर इश्क़ करो तो अदब_ए_वफ़ा भी सीख लो,
ये चाँद लम्हों की बेक़रारी मोहब्बत नहीं होती।
आलम तो ये न था कि दूरियाँ इतनी बढ़ जाये,
पर बेक़रारी ने तो हद कर दी।
बेक़रारी मेरी देख ली है तो अब ज़ब्त भी देखना,
इतना खामोश रहूँगा मैं के चीख उठेगा तू।
बेकरार / बेकरारी स्टेटस इन हिन्दी | Bekarar / Bekarari Status In Hindi :-
सभी को दुख था समंदर की बेक़रारी का,
किसी ने मुड़ के नदी की तरफ नहीं देखा।
चला गया जो; खुशबू भी साथ अपने ले जाता,
बेचैन दिल की बेक़रारी को थोड़ा क़रार आ जाता।
कैफ़ियत ये बेक़रारी की है अब हमको अज़ीज़,
ये ख़ुमारी टूट जाए तो बिखर जाएँगे हम।
जैसे शाम ठिठकी हो बुझने से पहले रात आग़ाज़ को झुकी जाती हो,
तुम उधर इंतज़ार में, मैं इधर बेक़रारी में।
बेकरारी इश्क की है जाते जाते जाएगी,
सब्र आएगा तो ऐ दिल आते आते आएगा।
हर मुहब्बत का यही अंजाम है एक मुंतज़िर होता है उम्र भर और एक बेखबर ज़िन्दगी भर।
तुम आँखें ना मिलाते,
हम बेकरार ना होते।
इश्क़ करने से पहले, आ बैठ फैसला कर लें
सुकूँ किसके हिस्से होगा, बेक़रारी किसके हिस्से
बेकरार / बेकरारी कोट्स इन हिन्दी | Bekarar / Bekarari Quotes In Hindi :-
दिल प्यार की नज़र के लिए बे-क़रार है,
इक तीर इस तरफ़ भी ये ताज़ा शिकार है।
न बे-क़रार हो तू मेरी बे-क़रारी पर,
तड़प तड़प के ख़ुद आ जाएगा क़रार मुझे।
रात भर बेक़रारी की सबब बनी जो सनसनाहट
वो सिर्फ हवा के झोंके थे यादों के आँगन में
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारों तुम तो सो जाओ
किसी तरह तो घटे दिल की बे-क़रारी भी
चलो वो चश्म नहीं कम से कम शराब तो हो
न पूछ दिल की हक़ीक़त मगर ये कहते हैं
वो बे-क़रार रहे जिस ने बे-क़रार किया
जुम्बिश लबों की तेरी दस्तक थी दिल पे मेरे,
उफ़्फ़ बेक़रारी-ए-दिल, था इंतज़ार एक हाँ का
Comments
Post a Comment