पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts
पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
खूबसूरत पड़ोसन की स्माइल,
मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर का काम करती है।
आज एक पड़ोसन ने मुझे दुनिया की सबसे भयानक धमकी दे डाली😩
बोली ज्यादा परेशान करेगा तो शादी कर लूंगी तेरे से।
पडोसन तो ऐसी होनी चाहिये जो गले लगा कर कहे,
रो मत पगले पति के जाने के बाद मै तुझे किस दूंगी।
ऑफ़र ऑफ़र ऑफ़र
पड़ोसन पटाने का ताबीज़ मात्र 1100 रुपये में,
साथ में चार वशीकरण मन्त्र फ्री।
काश कोई मेरी भी
मस्त पड़ोसन होती,
तो मैं भी रोज़ सुबह,
उसके दरवाज़े पे जा के,
कहता भाभी जी घर पे हैं।
मेरे पति बहुत अच्छे हैं,
पर ये बात मुझे पड़ोसन से पता चली।
मेरे पडोसी के पेट मे चूहे दौड रहे थे मैनै चूहे मरने की दवा दे दी,
दो घटें से सो रहा है Thanks भी नही बोला।
पड़ोसन की मीठी आवाज से मोती झड़ते हैं,
कहीं इनकम टैक्स वाले रेड ना मार दें।
कामचोर पड़ोसन अगर दिल से मेहनत करे,
तो मुझ जैसा मासूम लड़का भी पटा सकती हैं।
हमारे पूर्वज पत्थरों से आग लगाते थे,
और मेरी पड़ोसन बालकनी में गीले बालों को सुखाकर आग लगाती है।
पता नहीं लोग कैसे अपने BF के बगैर रह लेते हैं,
मेरे तो पड़ोसी भी मार्केट चला जाए तो बहुत बुरा लगता है।
सफलता की चाबी और पतली कमर वाली पड़ोसन ,
हर किसी के नशीब में नही होती।
पड़ोसनें तो कई है कालोनी में मगर,
"प्रिये" कहकर मैं सिर्फ तुम्हें ही सम्बोधित करता हूँ।
मेरी पड़ोसन इतना सज धज कर मंदिर जाती हैं,
समझ नहीं आता दर्शन करने आई हैं या दर्शन देने आई है।
हर संडे क्या नया लिखे हम,
वही छत पे बाल सुखाती पड़ोसन प्रिये वही आँखे फाड़ते हम।
सुनो पड़ोसन प्रिये ज़रूरी है मोहब्बत में बेशर्म होना,
हम इश्क़ में हैं अदालत में नही।
आज मेरी पडोसन बोली,
बाते तो अच्छी करते हो,
मै बोला कभी घर पर आओ मैं आलू के पराठे और गाजर का हलवा
भी बहुत अच्छा बना लेता हूं।
कमाल है न अच्छे पति सबको ही मिलते हैं,
पर इसकी पहचान सिर्फ पडोसन को ही होती है।
खुश हुआ करते थे कभी पड़ोसन की मुस्कान देखकर,
साला मास्क ने वो भी छीन लिया।
अपने बारे में कभी बुरा मत सोचो,
क्योकि ऊपर वाले ने वो सोचने के लिए पडोसी और रिश्तेदारों को रखा है।
पति पड़ोसन से - तू लौंग वे मैं लायची,
पत्नी- मसाला चाय बना रही हू कहो तो कुट के दाल दूँ दोनों को।
Comments
Post a Comment