वजूद पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Wajood Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
वजूद पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Wajood Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Wajood Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
अब हर कोई हमें आपका आशिक़ कह के बुलाता है,
इश्क़ नहीं न सही मुझे मेरा वजूद तो वापिस कीजिए।
अपने वजूद पर इतना मत इतरा ऐ जिन्दगी,
वो तो मौत हैं जो तुझे मोहलत देती जा रही हैं।
सूखे ज़र्द पत्ते को, फड़फड़ाता देखकर,
आता है बहुत तरस, मुझे अपने वज़ूद पर।
गजब है मेरे दिल मे तेरा वजूद,
मैं खुद से दूर और तु मुझमें मौजूद।
अपने वजूद को खो कर तुझे चाहा था,
तूने कदर नही की कमी मुझमे ही होगी।
मिरा वजूद मिरी रूह को पुकारता है,
तिरी तरफ़ भी चलूँ तो ठहर ठहर जाऊँ।
कभी मोहब्बत से बाज़ रहने का ध्यान आए तो सोचता हूँ,
ये ज़हर इतने दिनों से मेरे वजूद में कैसे पल रहा है।
लहूलुहान है चेहरा वजूद छलनी है,
सदी जो बीत गई उस का आइना हूँ मैं।
ये एक रोज़ हमारा वजूद डस लेगा,
उगल रहे हैं जो ये ज़हर हम हवाओं में।
दुनिया की गिरफ्त मे है साये,
हम अपना वजूद ढूंढते है।
दुनिया से ख़त्म हो गया इंसान का वजूद,
रहना पड़ा है हम को दरिंदों के दरमियाँ।
हमारे हालात से न लगाओ अंदाज़ा हमारे वजूद का,
हम वो खामोश समंदर हैं जिसके पहलू में तूफ़ान पलते हैं।
अब भी आ जाता है अक्सर वो ख्यालों में,
आज भी वजूद में लगती हैं हाजरी उस गैर-हाज़िर की।
इतना ना तराशो के वजूद ही ना रहे,
हर पत्थर की क़िस्मत में खुदा बनना नहीं लिखा।
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।
मेरे वजूद में बहुत गहरे से समाया है तू,
तेरा होना ज़रूरी है मेरे होने के लिए।
मेरे वजूद के बाएँ पहलू में,
दिल नही तुम धड़कते हो।
उसके वजूद से बनी हूँ मैं,
पहले जिन्दा थी अब जी रही हूँ मैं।
वजूद मिट गया उनका,
जो हमें मिटाने की बात करते थे।
मेरी फितरत में नहीं अपने गम बयां करना,
अगर तू मेरे वजूद का हिस्सा है तो महसूस कर तकलीफ मेरी।
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।
बना के छोड़ देते हैं अपने वजूद का आदि,
कुछ लोग इस तरह भी मोहब्बत का सिला देते हैं।
मेरा वजूद खत्म हुआ अब सिर्फ सांसें चलती है,
इश्क़ का जनाज़ा तुम भी देख लो सच्ची मोहब्बत कैसे जलती है।
अपने वजूद का अंदाजा इसी से लगा,
तू सांस है मेरी वो भी रूकी हुई।
Comments
Post a Comment