हैप्पी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय विश्व रक्तदान / रक्तदाता दिवस पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन कोटेशन पोस्टर सुविचार अनमोल कथन लाइन्स निबंध दोहे कविता संदेश लेखन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश इन हिन्दी | रक्त दान श्रेष्ठ दान शायरी | रक्त वीरों पर शायरी | ब्लड डोनेशन शायरी इन हिंदी | रक्तदान महादान शायरी | रक्तदान महादान शायरी | Latest New 2 Lines Happy Global International / National / World Blood Donations / Blood Donor Day Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Rashtriya Raktdaan Diwas Shayari In Hindi :-
आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन के पितामह कार्ल लैंडस्टेनर का जन्म साल 1868 में 14 जून को हुआ था। साल 1901 में इन्होंने A, B, O जैसे ब्लड ग्रुप का पता लगाया। इनके जन्मदिन पर पूरी दुनिया में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। खून की कमी के कारण भारत में हर साल हजारों लोगों की जानें चली जाती हैं। देश को खून की सख्त जरूरत है और चिंता की बात यह है कि इस दिशा में हमारे सरकार द्वारा कोई खास कदम उठाए नहीं जा रहे हैं। जानिए इससे संबंधित कुछ जरूरी जानकारी।
रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच :-
वैसे तो रक्त दान के लिए कई नियमों का पालन किया जाता है। लेकिन लोगों के बीच इससे जुड़े कई मिथक और आधे-अधूरे सच भी जिन्हें वो मानते आ रहें हैं। तो चलिए हम उनसे पर्दा हटाते हैं।
▪ शाकाहारी लोग रक्तदान नहीं कर सकते :- एक सर्वे के मुताबिक़ कई लोगों का मानना है कि शाकाहारी लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह बिल्कुल असत्य हैं।
▪ टैटू बनवाने और अंग छिदवाने वाले रक्त
दान नहीं कर सकते हैं :- टैटू बनवाना और अंग छिदवाने वाले लोगों पर रक्तदान करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन उन्हें थोड़े इंतज़ार की ज़रूरत होती है। WHO की गाइडलाइन्स के मुताबिक़ रक्तदान के लिए टैटू बनवाने के बाद 6 घंटे और किसी पेशेवर से अंग छिदवाने के बाद 12 घंटे का इंतज़ार ज़रूरी है। इसके अलावा दांत के डॉक्टर के पीस आने के बाद से 24 घंटे का इंतज़ार करना होता है।
▪ बीमार हैं तो रक्तदान नहीं कर सकते :- ये बात एक दम सच है। जो लोग एचआईवी (एड्स वायरस), हेपेटाइटिस, सिफलिस, तपेदिक के लिए सकारात्मक पाए जाते हैं वे भी रक्तदान नहीं कर सकते हैं। रक्तदान करने से 14 दिन पहले ही आपका किसी भी तरह के संक्रमण से मुक्त होना ज़रूरी है और अगर आप कोई ख़ास दवाईयां ले रहे हैं तो रक्तदान करने के सात दिन पहले दवाईयों का कोर्स पूरा करना बेहद ज़रूरी है।
▪ रक्तदान से शरीर में ख़ून ख़त्म हो जाएगा :- यह भी एक ग़लत भ्रांति है कि रक्तदान से शरीर में ख़ून ख़त्म हो जायेगा। एक औसत वयस्क शरीर में लगभग पांच लीटर ख़ून होता है। हालांकि यह शरीर के वज़न पर भी निर्भर करता है। वहीं रक्तदान के दौरान लगभग 450 मिलीलीटर ख़ून आपके शरीर से निकाला जाता है और सेहतमंद व्यक्ति इतना रक्त 24 से 48 घंटों में फिर से बना लेता है।
▪ गर्भवती महिला रक्तदान नहीं कर सकती हैं :- अगर आप प्रेग्नेंट हैं, स्तनपान कराती हैं या फिर अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया है या हाल ही में अबॉर्शन कराया है तो आपको रक्तदान करने से पहले आयरन चेक कराने के लिए कुछ समय इंतज़ार करने की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको (NACO) के अनुसार प्रेग्नेंसी के मामले में 12 महीने तो अबॉर्शन के मामले में यह समय सीमा 6 महीने की है।
क्या आप रक्त दान करने के योग्य हैं :-
▪ अगर आप पूर्ण रूप से सेहतमंद हैं।
▪ आपका वज़न कम से कम 50 किलो और ज़्यादा से ज़्यादा 160 किलो होना चाहिए।
▪ आपकी उम्र 18 से लेकर 66 साल होना चाहिए।
▪ प्रेग्नेंट न हो और न ही स्तनपान कराती हों।
▪ एचआवी से जुड़ा कोई इतिहास न रहा हो।
रक्तदान करने के फायदे :-
▪ रक्तदान एक ऐसा दान हैं जो आपको भगवान बना सकता हैं।
▪ रक्तदान कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर से बाहर निकाल देता है जिससे कि शरीर स्वस्थ रहता है।
▪ जब कोई नियमित तौर पर ब्लड डोनेट करता है तो उसके शरीर में ताजा खून बनने की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है।
▪ एक रिसर्च में इस बात का भी खुलासा किया गया था कि नियमित रूप से रक्तदान करने वालों में कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है।
▪ ब्लड डोनेट करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है जिससे इंसान लंबे समय तक स्वस्थ रहता है।
▪ रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है।
क्या आप जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा बार रक्त दान करने का रिकॉर्ड किसके नाम रहा है?
इस शख्स का नाम कमल किशोर है और उन्होंने 132 बार रक्त दान किया है। इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2014 और 2016 में शामिल किया गया है।
विश्व रक्तदान / रक्तदाता दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं कविता | National / International Blood Donor / Donation Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, SMS, Poetry & Thoughts In Hindi :-
रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं,
रक्तदान सा कर्म बस शेर ही किया करते हैं,
मजबूर को देख नजर फेरने वालों सुनो,
कभी - कभी हालात किसी को भी घेर लिया करते हैं।
रक्तदान जरुरी है,
ये जन कल्याण की धुरी है।
धनदाता एक दिन याद रहता है, वस्त्रदाता एक माह याद रहता है,
ग्रन्थदाता एक वर्षयाद रहता है, पर रक्तदाता (Blood donor) जीवनभर याद रहता है।
भगवान् की दिया अल्प नहीं होता,
रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता।
बच्चो के लिये कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिये कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान।
जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता।
आपका रक्तदान निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा।
सचमुच, आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा।।
रक्तदान है प्राणी पूजा,
इसके जैसा ना दान दूजा।
आप है ईश्वर की अमूल्य कृति,
रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति।
मानवता के हित मे काम कीजिये,
रक्तदान मे भाग लीजिये।
विश्व रक्तदान / रक्तदाता दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं कविता | National / International Blood Donor / Donation Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, SMS, Poetry & Thoughts In Hindi :-
रक्तदान को बनाइये अभियान,
रक्तदान करके बचाइये जान।
रक्तदान सबसे बड़ा दान,
जो है एक पुण्य का काम।
खुद की एक पहचान बनाये,
चलो रक्तदान कराये।
अपने खून का दान करे,
इस जीवन का कल्याण करे।
ब्लड को डोनेट करे,
इंसानियत को प्रमोट करे।
स्वेच्छा से करो रक्तदान,
जीवन में पाओ महान स्थान।
गांव शहर सबको समझाएं, रक्तदान के फायदे बताएं।
ना जाने कितने लोगो के दुखो का करोगे समाधान,
वर्ष मे एक बार अवश्य करो रक्तदान।
रक्तदान ना करना है बहुत क्षतिपूर्ण,
क्योंकि इसका हर कतरा है महत्वपूर्ण।
रक्तदान को ना बनाओ मजबूरी, रक्तदान है बहुत जरुरी।
विश्व रक्तदान / रक्तदाता दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं कविता | National / International Blood Donor / Donation Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, SMS, Poetry & Thoughts In Hindi :-
रक्तदान करके हम देश के अनगिनत लोगो के जीवन की रक्षा कर सकते है।
मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान,
समय – समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान।
रक्त बिना नहिं जी सके, इक दिन भी इन्सान।
रक्त से अपने कीजिये, यारों जीवन दान।।
धन्य धन्य वह कुल हुआ, धन्य हुआ इन्सान।
जो औरों के वास्ते, करता शोणित दान।।
रक्तदान की राह पर, निकला पूरा देश।
सारे जग में भेज दो, भारत का सन्देश।।
पल दो पल का काम है रक्तदान श्रीमान।
दिनचर्या में आएगा नहिं तनिक व्यवधान।।
हर किसी को प्रेरित करें रक्तदान के लिए,
ये अत्यंत जरुरी है जीवनदान के लिए।
अपनी अलग पहचान बनाएं,
चलो आज रक्तदान कर के आएं।
मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का,
ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का।
अन्धविश्वास की छोड़िये बात,
रक्तदान की करिये शुरुआत।
अपने रगो में बहते लहु का करो उपयोग,
इसको दान करके करो इसका सदुपयोग।
कतरा कतरा ख़ून का जीवन की रसधार,
ख़ून अपना दे कर करो प्राणों का संचार।
Comments
Post a Comment