खुला आसमान शायरी, स्टेटस, कोट्स | आकाश शायरी | Aasman Shayri Status In Hindi | Top Shayri On Sky
खुला आसमान शायरी, स्टेटस, कोट्स | आकाश शायरी | Aasman Shayri Status In Hindi | Top Shayri On Sky :-
Aasman Shayari, Neela aasman shayari, Khula aasman shayari in hindi, Aasman shayari 2 lines, Aasman pe shayari in hindi, Aasman ki taraf shayari , Aasman chune ki shayari , Sky Shayari, Sky Shayari in Hindi , Aakash Shayari.
यूँ जो तकता हैं आसमान को तू,
कोई रहता हैं आसमान में क्या।
जब इरादा बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फिजुल हैं कद आसमान का।
गर जमीं जिंदा हैं तो क्या आसमान मरा हैं,
या गर आसमान खाली हैं तो जमीं में क्या भरा हैं।
अमीरो के लिए बेशक तमाशा हैं ये जलजला,
गरीब के सर पर तो आसमान टुटा होगा।
बदल रहे हैं सभी हर लम्हा फितरत अपनी अपनी,
और एक वो चाँद हैं जो सदियों से बस आसमां का हैं।
काश, तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में आशियाना हमारा होता।
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता।।
आसमान हमसे अब नाराज हैं,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते हैं क्योकि
चाँद सा बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।
क़दम उठे हैं तो धूल आसमान तक जाए,
चले चलो कि जहाँ तक भी ये सड़क जाए।
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है।
मेरे हुजरे में नहीं, और कहीं पर रख दो,
आसमां लाये हो ले आओ, ज़मीं पर रख दो।
जितनी बंटनी थी बट चुकी ये ज़मीं,
अब तो बस आसमान बाक़ी है।
ये एक अब्र का टुकड़ा कहाँ कहाँ बरसे,
तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है।
इसी गली में वो भूखा किसान रहता है,
ये वो ज़मीन है जहां आसमान रहता है।
भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे,
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं।
तुम जिद्द पर हो ..हम इन्तजार मे है,
देखते है कब आसमान जमीं पर झुकता है।
तस्वीर बना कर तेरी आसमान पे टांग आया हूँ,
और लोग पूछते है की आज चाँद इतना बेदाग कैसे है।
रहने दे आसमान ज़मीन की तलाश कर;
सब कुछ यहीं है ना कहीं और तलाश कर;
हर आरजू पूरी हो तो जीने का क्या मज़ा;
जीने के लिए बस वजह की तलाश कर।
अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है,
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है,
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में,
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है।
आसमाँ भर गया परिंदों से,
पेड़ कोई हरा गिरा होगा।
ख़ाक हो जाएगी ज़मीन इक दिन,
आसमानों की आसमानी में।
गर दिलों से यूँ धुआँ उठता रहेगा रात दिन,
आसमाँ कैसे बचेगा आसमानी रंग का।
ज़मीं के ताल सब सूखे पड़े हैं,
परिंदे आसमाँ-दर-आसमाँ हैं।
खुला आसमान दे सको तो बोलो,
कैद में कर लेना कहाँ का इश्क़?
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
चलती रहेगी दुनिया हमारे बगैर भी,
एक तारे के टूटने से आसमान खाली नहीं होता।
जब फ़ैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई वकालत जमीन वाले की नहीं होती है।
ये आसमान का इशारा है,
कल का सूरज तुम्हारा है।
आसमान जितना नीला है,
सूरजमुखी जितना पीला है,
पानी जितना गीला है
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है।
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता छोटे से परिन्दें का बड़ा आसमान है।
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से।
देशभक्ति का जज़्बा होता है जिन जवानों में,
उन्हें नजर आती है अपनी मंजिल आसमानों में।
उतरने नहीं देती आसमान से कोई परेशानी,
मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक रखा है।
रात में दर्द की दास्ताँ सुनाई आसमान को,
वो इतना रोयेगा मुझे पता नहीं था।
आसमान में उड़ते परिंदों का ठिकाना जमीन पर है,
इंसान में ही ख़ुदा रहता है पर ये तेरे यकीन पर है।
बुलंदियों के आसमान पर पहुँच जाओ,
तो फटे जूते की बड़ी तारीफ़ होती है।
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे
कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
Comments
Post a Comment