Best Bahana Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | बहाना शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | बहाने पर शायरी

Best Bahana Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | बहाना शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | बहाने पर शायरी :-






Looking for best Banana / Bahane shayari? Look no further!
We have compiled a huge list of Banana / Bahane shayari which you can share online on Facebook and Whatsapp.






ये रोज रोज के बहाने बनाना हमें नहीं आता,
तुमसे कोई बात छिपाना भी हमें नहीं आता।




तेरे पास जाने की वज़ह नहीं बची,
तुझसे दूर जाने का बहाना न मिला।




कोई उज्र कोई बहाना नहीं चलेगा,
कल छुट्टी है जनाब को आना ही पड़ेगा।





उसे मेरा साथ छोड़ने का बहाना चाहिये था, 
वरना साथ निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक भी साथ चलते।




या कोई दर्द या ख़ुशियों का ख़ज़ाना ढूँढो,
दिल के बहलाने को कोई तो बहाना ढूँढो।




ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है,
हम जो आते हैं इधर रोज टहलने के लिए।




बहाना कोई तो ए जिन्दगी दे,
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं।




ज़रा सी ग़लती पे रूठ बैठे,
क्या उससे बस बहाना चाहिए था?





ढूँढ लेता है दर्द हमको किसी न किसी बहाने से,
वाकिफ़ हो गया है वो मेरे हर ठिकाने से।




अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं ख़ुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले नाम तो होने दो।




मेरी जिन्दगी में ख़ुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।




मैं हर रोज नींद को बहाने से बुलाता हूँ,
तुम एक रोज तो बहाने से आओ ख्व़ाब में।




मिलते रहना सबसे किसी न किसी बहाने से,
रिश्तें मजबूत बनते है दो पल साथ बिताने से।





बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।




ये शेरो शायरी तो महज दिल बहलाने के बहाने हैं,
कागज पर लफ्ज उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।




सर में दर्द का बहाना करके,
हम टूट के रोते है तेरी यादों में अक्सर।





ढूँढ रहे हो मुझसे दूर जाने के बहाने।
सोचता हूँ, दुनिया छोड़ कर तेरी मुश्किल आसान कर दूँ।।




बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं।




सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं हैं।




दिल तडपता हैं एक जमाने से,
आ भी जाओ किसी बहाने से,
बन गए दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से।





एक ख्याल ही तो हूँ मैं याद रह जाऊं तो याद रखना,
वरना सौ बहाने मिलेंगे भूल जाना मुझे।




सिर्फ़ एक बहाने की तलाश होती है,
निभाने वाले को भी और जाने वाले को भी।




मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगा,
तू अपने सिर इल्जाम न ले दिल दुखाने का।




बहाना कोई तो ऐ जिन्दगी दे,
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं।






मेरे महबूब यूँ इश्क़ में बहाने बनाने छोड़ दे,
जाना है तो जा पर किश्तों में आना छोड़ दे।




 ये सच है कि मैं बहुत मुस्कुराता हूँ,
पर इसी बहाने अपने दर्द को छुपाता हूँ।




मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रूलाने के मौके तलाश लेगी।




जैसे तुझे आते है न आने के बहाने,
कभी आकर वैसा ही न जाने का बहाना कर।





मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। 

धन्यवाद।।

Comments

  1. ╔═════ஜ۩۞۩ஜ═════╗
    🅼🅰🅷🅸
    ═════ஜ۩۞۩ஜ═════
    dil tadap raha hai kuchh dinon se
    milane aa bhee jao
    kabhee kisee bahaane se
    ab to aankhen bhee taras gae
    pata nahin na mile ham kitane barason se.
    ━━━━━━━━━━━━━━━━━

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

बजरंग दल स्टेटस शायरी इन हिन्दी, Bajrang Dal Status, Status for Bajrang Dal, Bajrangbali Status, Bajrang Dal Funny Shayri,Quotes For Valentines Day

बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

साड़ी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, स्लोगन, नारा, सुविचार, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Best Saari / Saree Shayari, Status, Quotes, Photo, Images, Suvichar, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp

2 Line Shayri, दो लाइन के शेर, Two Line Hindi Shayri on Love, Two Line Sad Shayri, दो लाइन शायरी

जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

Best Royal Enfield Bullet Bike Quotes, Status, Shayari, Captions, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi & English For Facebook, Whatsapp, Twitter & Instagram | Bullet Bike Quotes For Bullet Bike Lovers

समोसा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला, स्लोगन एवं कविता | Best Samosa Shayari, Status, Quotes, Jokes, Slogans, Poetry & Thoughts