होंठ शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिन्दी | गुलाबी होंठ शायरी | Hoth Shayri Status In Hindi | Hotho ki Tarrif Shayri | Shayri On Lips

होंठ शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिन्दी | गुलाबी होंठ शायरी | Hoth Shayri Status In Hindi | Hotho ki Tarrif Shayri | Shayri On Lips :-



दोस्तों होठ पर शेर ओ शायरी का एक अच्छा संकलन हम यहां पर प्रकाशित कर रहे है, उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा और आप विभिन्न शायरों और लेखको के “होठ” के बारे में खयालात जान सकेंगे। अगर आपके पास भी “होठ” पर शायरी हैं तो उसे कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर लिखें।







मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठों चूम कर बोली और अब?




होठो पर होठ रखकर सो गये हैं,
कि गर्मी के मौसम में कहीं प्यास न लग जाएँ।





माफ़ करना मेरी गुस्ताखियाँ कुछ बढ़ गई है,
अब मैं तेरे तस्वीर में तेरे होठों को चूम लेता हूँ।




वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते है, नशे की आदत अच्छी नहीं होती!




बहक न जाये कहीं लौ की नीयत,
होठों से दिया तुम बुझाया न करो।




कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हुए तो मेरे होठों को चूम लेना।




गुलाबी होठ और होठों को दाँतों से दबाना,
सीखा है कहाँ से ये बिजलियाँ गिराना।




तेरे होठ गुलाबी और निगाहें शराबी,
और कहती हो मेरे नियत में है खराबी।





क्यूँ परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम'
होंठ अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है




सिर्फ़ उस के होंठ काग़ज़ पर बना देता हूँ मैं
ख़ुद बना लेती है होंठों पर हँसी अपनी जगह




तुझ सा कोई जहान में नाज़ुक-बदन कहाँ
ये पंखुड़ी से होंठ ये गुल सा बदन कहाँ




उस के होंठों पे रख के होंठ अपने
बात ही हम तमाम कर रहे हैं





उसने होठों से छूकर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।




माना घाव गहरे है, दर्द इश्क ने दिए है,
पर होठ कभी मुस्कुराने का हुनर भूलतें नहीं।




बहुत फूल देखे पर वो रंग न देखा,
जो तेरे ख़ूबसूरत होठों का था।




झील सी आँखों का ख्वाब बता दो,
इन गुलाबी होठों का राज बता दो,
आखों में तो इश्क नजर आता नहीं
फिर इन शरारती मुस्कानों का राज बता दो।





मेरा अपना तजुर्बा है तुम्‍हें बतला रहा हूं मैं,
कोई लब छू गया था तब कि अबतक गा रहा हूं मैं।




छू लेने दो नाज़ूक होठों को कुछ और नहीं है जाम है,
ये कुदरत ने जो हमको बख़्शा है वो सब से हसीं इनाम है।




निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून,
रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने।




रख दे मेरे होठो पे अपने होंठ कुछ इस तरह,
या तेरी प्यास बुझ जाये या मेरी साँस रुक जाये।




इन होंठो को परदे में छुपा लिया किजीये,
हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से भी चूम  लिया करते हैं।




उसने होंठों को अपने दांत में दबा के मुझसे कहा
मैं दबाऊं तो दर्द क्यों ? तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों




लहराती जुल्फे , कजरारे नयन , और ये रसीले होंठ
बस कत्ल बाकी है , औज़ार तो सब पुरे हैं....





ना ढूंढा कर मुझको जमाने में, तेरा ही अक्स हूँ मैं,
तेरे होठों को छूकर जो गुजरी हाँ वही लफ्ज हूँ मैं,
फड़क उठती है आज भी बेइंतहा जो तेरे नाम पर,
टटोलकर देख इश्क का धंसा हुआ वही नब्ज हूँ मैं।




दूध के उफान कि तरह हैं मेरा गुस्सा जनाब..
पर वो अपने होठों से फूक मार सब शांत कर देती है..!!!




मुद्दतॊं बाद आज फिर होठों पर हंसी आई है,
तेरी खुशबू फिर से आज हवा अपने संग लाई है।




मैं तोहफ़ा चॉकलेट का देने गया था उसे,
पर कम्बख्त उसके होठों की मिठास चुरा लाया।




तेरी यादों में हम खुशी की तलाश करते हैं,
अपने होंठों पर हँसी की तलाश करते हैं,
तेरा खूबसूरत खयाल दिल में लिए,
ऐ हमनशीं हम तेरी तलाश करते हैं।





अजीब तरीका है उस पगले के जबाव माँगने का
होठों पर होंठ रख कर पुछता है, कुछ तो बोलो।




मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ,
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती।




तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।




बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे, 
उन कतरों को अपने होंठों से उठाना है।




अब भला किस्मत में कहाँ वो छलकते पैमाने ,
हम तो यादों के जाम चूम कर, सूखे होंठ भिगो लेंते हैं।




पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर,
तेरे होंठों का रंग देख के नीयत बदल गई।




तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी जहन में।
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे, जो इनसे होकर गुजरते है।।




लाल आँखे और होंठ शबनमी,
पी के आये हो या खुद शराब हो?





तेरे होठों पर मलकर अपने होठों का रंग,
भूल गई मैं सनम दुनियाँ के हर गम!




होठों से लगाकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो तुम।





तेरे होठों की तिश्नगी को गले से लगाना है,
कमबख्त ऐसी कोई रात हो तो सही.......!





काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए





कभी मुँह मे उसका नाम तो कभी‪ सिगरेट‬ का साथ,
होंठो ‬ने हमेशा‪ चिंगारी ही पसंद की।




उसके सामने सिगरेट पिया तो उसने कातिलाना सवाल पूछ लिया,
क्या इसकी तलब मेरे होंठों💋 से ज्यादा हैं।




होंठ👄 मिला दिए उसने मेरे होंठो💋 से यह कह कर,
अगर शराब☝छोड़ दोंगे तो ये जाम रोज मिलेगा।




ज़रा सा बात करने का सलीक़ा सीख लो तुम भी,
इधर तुम होठ 💋हिलाते हो उधर दिल 💔टूट जाते है।




तेरे खामोश होंठो पर मोहब्बत 🎶गुन-गुनाती है,
तू मेरी है..मैं तेरा हूँ..बस ये ही आवाज़ आती है।




एक बार उसके रोने पर उसके ‪होंठो‬💋 को क्या ‪चुमलिया‬, 

अब तो ‪पगली‬👰 हर रोज ‪रोने‬ 😢का ‪बहाना‬ करती है।




मेरे होठों👄 पे उँगलियाँ 👐 क्यूँ रख दी तुमने सनम👰,
चुप ही कराना था तो होठ💋 रख देती।





अच्छा लगता है मेरे होठों पर रख कर अपनी उंगली,
जब बोलते हो तुम, अब चुप भी रहो तुम।







गुलाबी होठ शायरी, होठों पर शायरी, Shayari on Girl Lips in Hindi, Hot Lips Shayari in Hindi, Hothon Par Shayari, Tariif of Lips in Shayari, होठों की तारीफ शायरी, लिप्स शायरी फॉर गर्लफ्रेंड, Lips Shayari for Girlfriend आदि दिए हुए हैं इन्हें जरूर पढ़े।।
धन्यवाद।।

Comments

Popular posts from this blog

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

Aangan Shayari Status in Hindi | आंगन शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

Whatsapp Family Joke in Hindi - Majedar Family Hindi Chutkule Jokes in Hindi - Funny Hindi Husband, Wife, Father, Mother, Brothers, Sister, Uncle, Aunt, Grandma & Grandpa Jokes & Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | फनी फैमिली जोक्स हिन्दी में | बेहतरीन परिवार पर जोक्स & चुटकुले हिन्दी में | पति - पत्नी, माता - पिता, भाई - बहन, चाचा - चाची, दादा - दादी पर जोक्स और चुटकुले हिन्दी में

Best Royal Enfield Bullet Bike Quotes, Status, Shayari, Captions, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi & English For Facebook, Whatsapp, Twitter & Instagram | Bullet Bike Quotes For Bullet Bike Lovers

2लाइन्स दीवाना /दिवानगी / दीवानापन पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी| प्यार में दिवानगी पर शायरी | दीवाने लोग पर शायरी | दिवानगी में हद पर शायरी | पागल दीवाना शायरी | दिल दीवाना पर शायरी | Latest New 2 Lines Best Top Romantic Collection of Divanagi / Divana Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message Jokes memes SMS Photos Images HD Wallpaper Instagram Captions Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Shayari On Divana / Divanapan :-

दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

हार्ट टचिंग वैरी सैड रियल स्कूल लव स्टोरी इन हिंदी फॉर फेसबुक | बेवफा स्टोरी इन हिंदी | दुखी कर देने वाली सच्ची प्यार की रोमांटिक प्रेम कहानी हिन्दी में | फिर एक-दुसरे से जरूर मिलेंगे | Heart Touching Very Sad Real School Love Story / Kahani In Hindi For Facebook & Whatsapp

खुला आसमान शायरी, स्टेटस, कोट्स | आकाश शायरी | Aasman Shayri Status In Hindi | Top Shayri On Sky