वीर योद्धा पर शायरी स्टेटस कोट्स एवं कविता हिन्दी में | Fighter Shayari Status Quotes & Poem in Hindi
वीर योद्धा पर शायरी स्टेटस कोट्स एवं कविता हिन्दी में | Fighter Shayari Status Quotes & Poem in Hindi :-
Find the Best योध्दा Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
Fighter Shayari in Hindi :-
मेरे हौसलों में अभी जान बाकी हैं,
ये तो दौड़ भर थी अभी उड़ान बाकी हैं,
मेरी सादगी से मेरे बारे में अंदाजा मत लगाना
ये तो शुरुआत भर थी अंजाम अभी बाकी हैं।
Fighter Status in Hindi :-
हार, हारना नहीं, हार मान लेना हैं,
जीत तो खुद को एक और मौका देना हैं।
ये मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा हैं,
क्योंकि ये मंजिल भी तुम्हारी हैं और ये सफर भी तुम्हारा हैं।
Fighter Quotes in Hindi :-
देखा तो नही मैने उस वीर योद्धा को बस उसकी कहानियां सुनते ही हौसला बढ़ जाता है।
चुनौती पर शायरी :-
भरे बाजार में नीलाम न कर इस शान को,
मेरे वतन ए हिंदुस्तान के मान सम्मान को,
देश की आन बान शान के लिए मर मिटेंगे वो,
फकर होता है देख के ऐसे वीर जवान को।
देश के लिए मर कर भी जो जिंदा होते हैं,
वो और कोई नहीं हमारे हिंदुस्तानी योद्धा होते हैं।
Best Yoddha Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp :-
कुछ अग्रिम पंक्ति के योद्धा थे जो बीमारी से लड़ रहे थे,
कुछ पिछली पंक्ति में खड़े थे जो बेरोजगारी से लड़ रहे थे,
बीमारी से मरने वालों का आँकड़ा हर दिन प्रकाशित हो जाता,
परन्तु बेरोजगारी से मरने वालों का कोई ब्यौरा नहीं था किसी के पास।
उसके रण कौशल और रणनीति से जब हर एक योद्धा हारा था,
छल, कपट, चाल और प्रपंच से तब वीर अभिमन्यु को मारा था।
Best योद्धा Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts In Hindi For Twitter & Instagram Captions :-
ये रक्त भूमि है, गिरना तो इसमें लाजमी है,
अबे हर कुत्ते का दिन आता है, तू तो फिर भी आदमी है।
निज कंधों पर सम्पूर्ण देश का अभिमान उठाये रहते हैं,
वो वीर योद्धा वर्दी का सम्मान बनाये रखते हैं।
प्रेरित करने वाली शायरी हिन्दी में :-
उस किसान को मैं योद्धा मानता हूँ,
जो मुसीबत में भी मुस्कुराता है,
जो भूख-गरीबी से लड़कर
अपने खेतों में अनाज उगाता है।
ऐ दोस्त, तेरे अंदर का योद्धा तब दिखेगा,
जब वक्त तेरे लिए मुसीबतें खड़ा करेगा।
प्रोत्साहित करने वाली शायरी हिन्दी में :-
घनघोर अंघेरे में उजाले की आशा,
यही है वीर योद्धा की परिभाषा।
जिंदगी की लड़ाई हर कोई लड़ता है,
मगर जो योद्धा होता है वो एक कहानी बन जाते है।
Yoddha Shayari :-
योद्धा महलों में नही मिलते है,
वो तो मुसीबतों में पलकर बड़े होते है।
जिन्दगी को कुछ इस तरह आसान बना लिया करों,
मुसीबत को शत्रु और खुद को योद्धा मान लिया करों।
योद्धा की शायरी :-
जो तप में खुद को तपाता है,
वही एक योद्धा बना पाता है।
Comments
Post a Comment