हैप्पी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय विश्व माता - पिता / पेरेंट्स दिवस पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स निबंध कविता संदेश लेखन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश इन हिन्दी | माँ बाप की दुआ शायरी इन उर्दू | प्रथम गुरु माता-पिता शायरी | माँ बाप का दुआ प्यार स्टेटस शायरी | Latest New 2 Lines Happy Global International / National / World Parents Day Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Rashtriya Mata Pita / Maa - Baap Diwas Par Shayari :-
माता पिता दिवस पूरे विश्व में 1 जून को मनाया जाता है। आज हम आपको माता पिता दिवस के ऊपर कुछ बेहतरीन पेरेंट्स डे की शायरी मुबारक बधाई, स्टेटस, मेसेज, parents Day Essay in Hindi, एसएमएस, पैरेंट्स डे पर कविता, पेरेंट्स डे शायरियो, पेरेंट्स डे फोटो को पेश की है जो की आप मम्मा,मम्मी, माँ, maa, mother, माता, अम्मी, अब्बा, भाईजान, रिश्तेदारों, दोस्तों, family members, Best Friends, Couples, Him/her, Husband/Wife, Girlfriend/Boyfriend, GF/BF, Sister/Brother, Mother/father, Mom/Dad व college friends, आदि के साथ शेयर कर सकते हैं।
maa baap ke liye suvichar, maa baap par shayari, maa baap emotional shayari, maa baap ke upar shayari, maa baap shayari photo :-
माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है…
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है।
अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना,
क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी,
तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं।
निभाकर यह जान लिया हमने,
मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता..!!
मेरे मां बाप से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं,
चुका पाऊंगा जो उस उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं…!!
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर मां-बाप का दिल ना जीता हो तो वह जीत हार के समान है..!!
उम्रभर एक पैर पर दौड़ता है हर पिता,
अपने बच्चों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए।
maa baap thought in hindi, maa baap quotes in hindi, shayari on parents in hindi, man baap ki shayari :-
आज लाखों रुपए बेकार है उसे एक रुपये के सामने जो मां स्कूल जाते वक्त देती थे।
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है इसलिए इसे किसी जानू, मानू, बेबी, सोना, अदरक, लहसुन, पुदीना के पीछे बर्बाद ना करें क्योंकि आपके माता-पिता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं..!!
सो जाता है वह मालिक की गालियां खाकर,
सब के नसीब में मां की लोरियां नहीं होती।
दम तोड़ देती है मां बाप की ममता जब,
बच्चे कहते हैं कि तुमने किया ही क्या है हमारे लिए।
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापा में होती है..!!
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
Happy Global Parents Day 2021, Global Parents Day Wishes :-
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
हैप्पी पेरेंट्स डे।
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे…
हैप्पी पेरेंट्स डे।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे… हैप्पी पेरेंट्स डे।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है!!
हैप्पी पेरेंट्स डे।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…
हैप्पी पेरेंट्स डे।
Happy Global Parents Day Shayari Status in Hindi | हैप्पी पेरेंट्स डे शायरी स्टेटस इन हिन्दी :-
मिलने को तो हजारों लोग
मिल जाते हैं,
लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले “मां-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
मुफ्त में सिर्फ
माँ बाप का प्यार मिलता है
इसके बाद दुनिया में
हर रिश्ते के लिए
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!
मै तो सिर्फ अपनी खुशियो में हसती हु पर मेरी ख़ुशी देखकर कोई अपने गम भुलाए जा रहा है वो है मेरे पापा।
नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राणं नास्ति मातृसमा प्रपा॥
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
Happy Global Parents Day Shayari Status in Hindi | हैप्पी पेरेंट्स डे शायरी स्टेटस इन हिन्दी :-
एक माँ सब की जगह ले सकती है लेकिन एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।
जब आए थे तुझे हम छोड़कर परदेस मेरी माँ मुझे वह तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।
वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
तकल्लुफ मे रहकर भी कोई चला गया,
हदें पार करके भी हद से गुजर गया,
वो कहते हैं हमसें कि घर मे रहा करो,
जो अपने घर से मां बाप को छोडकर निकल गया।
मां की दुआएं जिन्दगी को जन्नत बना देती हैं,
वो खुद रो कर भी हमें हसना सिखा देती हैं..!!
मंदिर मस्जिद जाने से कोई नायक नहीं होता,
जो मां बाप का दिल दुखाये वो किसी के लायक नही होता।
Comments
Post a Comment