2 लाइन्स अंदाज पर स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन जोक्स मजेदार चुटकीला सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी | जीने का अंदाज शायरी शायरी | बोलने का अंदाज शायरी | | आपका शायरना अंदाज शायरी | Latest New 2 / 4 Lines Best Andaaz Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Jokes Chutkule Message memes SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi Marathi & English :-

इस अर्टिकल में बेहतरीन अंदाज़ शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है इसे पूरा जरूर पढ़े। हर एक व्यक्ति की सोच अलग होती है और सोच के अनुसार अंदाज भी अलग होता है। जो लड़कियां ज्यादा खूबसूरत होती है उनके अंदाज और अदाएं उनसे भी खूबसूरत होती है। जिस पर हजारों दिल फ़िदा होते हैं। अंदाज शब्द पर दिए बेहतरीन शायरी को इस पोस्ट में पढ़े और अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे। इस पोस्ट में पढ़े – Hamara Andaz Shayari, अंदाज़ शायरी, Tera Andaz Shayari, Andaz Shayari, Andaz Status, Andaz Shayari in Hindi, Andaz Statusi n Hindi, Jeene Ka Andaz Shayari, Nazar Andaz Shayari in Hindi, Two Line Shayari on Andaz.



2 लाइन्स अंदाज पर स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन जोक्स मजेदार चुटकीला सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी | जीने का अंदाज शायरी शायरी | बोलने का अंदाज शायरी | | आपका शायरना अंदाज शायरी | Latest New 2 / 4 Lines Best Andaaz Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Jokes Chutkule Message memes SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi Marathi & English :-



Zindagi Jeene ka andaz shayari | Two Line Shayari on Andaaz | अंदाज़ शायरी :-




अन्दाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का।




जैसा हूं वैसा रहूंगा,
तुम बेशक मुझे नजरअंदाज कर लेना।




बदलते मौसम के साथ हमारे जज़्बात तो नहीं बदले पर उनके अंदाज बदल गए।




हम नहीं बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना ही होगा..!!




Zindagi Jeene ka andaz shayari, Two Line Shayari on Andaaz, ज़िंदगी जीने का अंदाज़ शायरी,Andaz Shayari in Hindi, Hamara Andaz Shayari, अंदाज़ शायरी :-





अब वो मुझसे बात नहीं करता,
क्यूंकि मै उसके अंदाज में बात करने लगी हूँ।




हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है कि हम बोलते है,
तो बरस जाते है और खामोश रहते है तो लोग तरस जाते है।




चलतें तो हैं वो साथ पर अंदाज देखिए,
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है।




आ गया है फर्क तुम्हारी नजरों में यकीनन,
अब एक खास अंदाज़ से नजर अंदाज़ करते हो हमे।




तकलीफें तो हजारों है इस जमाने में,
बस कोई अपना नजर अंदाज करे बर्दाश्त नहीं होता।




2 लाइन अंदाज़ शायरी | अंदाज़ कोट्स | अंदाज़ कोट्स हिंदी में | अंदाज़ स्टेटस हिंदी में | 2 लाइन अंदाज़ स्टेटस हिंदी में :-





मुझे नज़रअंदाज़ करने की एक वजह बता,
फिर मैं तुम्हें चाहने की हज़ार वजह बताऊँगा।




मदहोश कर देता है तेरे ये देखने का अंदाज़,
और लोग सोचते हैं कि हम पीते बहुत है।




उसकी रूह में सन्नाटा है और मेरी आवाज़ में चुप्पी
वो अपने अंदाज़ में चुप, मैं अपने अंदाज़ में चुप।




मैंने सबकुछ नज़रअंदाज़ किया हैं,
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते...!!




आहिस्ता बोलने का उनका अंदाज़ भी कमाल था,
कानो ने कुछ सुना नही और दिल सब समझ गया...!!




अंदाज़ शायरी | अंदाज़ स्टेटस | अंदाज़ शायरी इन हिन्दी | अंदाज़ शायरी हिंदी में | अंदाज़ की शायरी :-





ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो,
वादे निभा निभा थक गया हूँ मैं।




नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे,
अगर में तेरे ही अंदाज मे तुझसे बात करुं।




मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का,
उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुका लेती थी।




ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश निगाहो मे,
नजर अंदाज कितना भी करो नजर उनपे ही पड़ती है।




ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है..!!




Andaaz Shayari In Hindi | अंदाज़ शायरी हिंदी में :-





तुम्हारे खुश होने के अंदाज से लगता है,
कुछ टुटा है बड़ी खामोशी से तेरे अन्दर।




हमें पता था की उसकी मोहब्बत के जाम में जहर है,
पर उसका पिलाने का अदाज़ ही इतना प्यारा था की हम ठुकरा न सके।




हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!




मसरुफ रहने का अंदाज आपको तन्हा ना कर दे,
रिश्ते फुरसत के नही, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।




मेरे मरने की खबर देना उसे मगर इस अंदाज़ में,
तेरा बरसों से जो अरमान था आज पूरा हो गया।




Andaz Shayari Status Quotes in Hindi :-





युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के,
लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..!!




जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।




चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते है,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते है।




अंदाज हमारे बड़े ही निराले है,
ये सबकी समझ में नही आने वाले है।




जिन्दगी जीने का हम कुछ ऐसा अंदाज रखते है,
दुश्मनों के लिए भी दिल में प्यार रखते है।




अंदाज शायरी | Andaz Shayari Status in Hindi :-





ना चाहत के अंदाज अलग,
ना दिल के जज्बात अलग,
थी सारी बात लकीरों की
तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग।




अदाओं के अंदाज देखकर जान गये,
भरी महफ़िल में महबूब को पहचान गये।




कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनों संगीन है।




इस शहर में जीने के अंदाज निरालें है,
होठों पे लतीफें है, आवाज़ में छाले है।




झूठ का अंदाज जमाने को भाता है,
सच कहाँ किसी को नजर आता है।




Jeene Ka Andaz Shayari, Nazar Andaz Shayari in Hindi, Two Line Shayari on Andaz :-





जब मिलोगे तो हमारा अंदाज पुराना होगा,
वही दोस्ती, वही प्यार और वही याराना होगा।




तेरा हर अंदाज अच्छा है,
सिवाय नज़र अंदाज़ करने के।




जब तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,
सनम कोई नज़र अंदाज़ करता है तो कितना दर्द होता है।




जिस अंदाज से उसने नज़र अंदाज़ किया,
उसके इस अंदाज़ को किसी की नजर न लगे।




इन्हें भी पढ़ें :-

Comments

Popular posts from this blog

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बजरंग दल स्टेटस शायरी इन हिन्दी, Bajrang Dal Status, Status for Bajrang Dal, Bajrangbali Status, Bajrang Dal Funny Shayri,Quotes For Valentines Day

फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

टाइगर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स, स्लोगन एवं कविता | चीता पर शायरी | Best Tiger Shayari, Status, Quotes, Jokes, Slogans, Poetry & Thoughts

साड़ी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, स्लोगन, नारा, सुविचार, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Best Saari / Saree Shayari, Status, Quotes, Photo, Images, Suvichar, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp

2 Line Shayri, दो लाइन के शेर, Two Line Hindi Shayri on Love, Two Line Sad Shayri, दो लाइन शायरी

हाथ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Hath / Hathon Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts