2 लाइन्स इंसान की आत्मा / रूह पर स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी | आत्मा पर अनमोल वचन | भगवान आत्मा को शांति दे शायरी | Latest New 2 Lines Aatma / Ruh / Soul Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English :-
दोस्तों, हम कभी कभी सोचतें हैं की हमारी आत्मा क्या है, आत्मा क्या सच में अमर है, वह कितनी शक्तिशाली है? इन्सान की आत्मा या रूह पर कई महापुरुषों ने अपने विचार व्यक्त कियें है और आत्मा को समझने की कोशिश की है, आत्मा के बारे में कुछ अनमोल वचन यहाँ प्रस्तुत किये जा रहें है, आइये इन Soul Quotes in Hindi को पढ़कर समझने की कोशिश करें की मनुष्य की आत्मा के बारे में महापुरुषों का क्या मत रहा है ।
अगर आप इन खुबसूरत टेक्स्ट मेसेजेस को Videos के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें और कृपया चैनल को Subscribe करना तो बिल्कुल भी ना भुले क्योंकि आपके एक Subscribe से हमें बहुत ही साहस मिलता हैं।
Soul Quotes in Hindi आत्मा पर अनमोल वचन :-
आत्मा मेरी कठघरे में खड़ी है आज,
आरोप संवेदनाओं की हत्याओं का है।
आत्मा से अपाहिज शख्स अक्सर शहरो में बैसाखिया बेचा करते है।
जब तक आप यह नहीं जान लेते की ज़िन्दगी मनमोहक है और इस बात को महसूस नही कर लेते हैं, तब तक आप अपनी आत्मा को नहीं खोज सकते।
आपके पास आत्मा नहीं है। आप खुद आत्मा हैं, आपके पास एक शरीर है।
आत्मा सोयी हुई हो और शरीर फिर भी खुश हो, यह केवल युवा अवस्था में ही हो सकता है।
आत्मा शरीर में अशांत रहती है और वह रहस्यमय रूपांतरण करने में सक्षम है।
2 लाइन आत्मा अनमोल वचन और सुविचार | आत्मा कोट्स | आत्मा कोट्स हिंदी में | आत्मा स्टेटस हिंदी में | 2 लाइन आत्मा स्टेटस हिंदी में :-
एक समझदार व्यक्ति यह जानता है की, आँखे दो तरह से धोखा खा सकती हैं, प्रकाश से अंधकार में आने पर और अंधकार से प्रकाश में जाने पर; और वह यह जान सकता है की आत्मा के साथ भी ऐसा ही होता है।
जब आप कोई काम आपनी रूह से करतें हैं, तो आप महसूस करतें है की सच्चे आनंद रूपी एक दिव्य नदी आपके अन्दर प्रवाहित हो रही है। जब कार्य कहीं और से किये जातें हैं, तो यह एहसास ख़त्म हो जाता है।
महान विचार ह्रदय से आतें हैं, मस्तिष्क से नहीं। इसीलिए, परस्पर जोड़ने वाले विचार आत्मा के होते हैं।
आत्मा के रोग शरीर के रोगों की तुलना में ज्यादा खतरनाक और नुकसानदायक होते हैं।
इस ज़मीन पर सबसे ताकतवर हथियार इन्सान की चेतन और विकसित आत्मा है।
आत्मा से शक्तिशाली बनने का प्रयास करो, केवल शरीर से नहीं।
आत्मा अनमोल वचन और सुविचार | आत्मा स्टेटस | आत्मा शायरी इन हिन्दी | आत्मा अनमोल वचन और सुविचार हिंदी में | आत्मा की शायरी :-
जो महत्त्व वास्तुकला का संगमरमर के पत्थर के लिए है, वही महत्त्व ज्ञान का आत्मा के लिए है।
ऐसा कोई मैका नहीं, कोइ नियति नहीं, कोई तकदीर नहीं जो एक संकल्पित दृढ आत्मा को रोक या काबू कर सके।
अगर हो चूका होता, सब बुराइयों का खात्मा,
तो कब की मोक्ष पा लेती, हर इंसान की आत्मा।
कितना प्यार किया काया से वो यहीं पड़ी रह जायेगी,
ये दौलत और रिश्तों की ममता यहीं तलक रह जायेगी,
पर जिसकी तूने कभी न मानी वही आत्मा
जीवन भर तेरे साथ रही और आगे भी साथ निभायेगी।
मेरा शरीर और मेरी आत्मा ले लो यह तुम्हारे लिए ही है।
AnmolVachan & Suvichar on Atma :-
मुझे विश्वास है कि मेरी आत्मा मातृभूमि तथा उसकी दीन संतति के लिए नए उत्साह और ओज के साथ काम काम करेगी।
ईश्वर की कोई बौद्धिक परिभाषा नहीं दी जा सकती,
हाँ, उसका आत्मा के सहारे अनुभव किया जा सकता है।
सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो
मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो...
पहले लोग मरते थे और आत्मा भटकती थी, अब आत्मा ही मर गई है और लोग भटक रहे है।
आत्मा का शरीर से,
निकल जाना मुक्ति नहीं है,
बल्कि सांसों के चलते मन से,
इच्छाओं का निकल जाना ही
मुक्ति एवं मोक्ष है।
Best Anmol Vachan and Satya Vachan on Atma in Hindi :-
भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी यादपूर्ण श्रद्धांजलि।
हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं,
कि आपकी माँता को स्वर्ग में स्थान मिलें,
आपके लिए दिल से प्रार्थना है की स्वयं का और परिवार का ख्याल रखें,
वह एक अद्भुत महिला थीं। उनको शांति मिले ॐ शांति।
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें🙏
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं🙏
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे🙏
धरती पर माँ सबसे महंगी है।
कोई भी और कुछ भी हमारी प्यारी
माँ के नुकसान से पैदा हुए शून्य को नहीं भर सकता।
Comments
Post a Comment