न्यू आँसू पर स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी फाॅर बायफ्रेण्ड गर्लफ्रेण्ड हस्बैंड वाइफ बेस्ट फ्रेंड | प्यार में आंसू शायरी | रोने पर शायरी | खुशी के आंसू शायरी | गम के आंसू शायरी | Latest New Aansu / Aansoo / Ashq Specials Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English For Girlfriends Boyfriend Husband Wife Best Friends Couple Crush Partner BF & GF | Shayari On Tears :-
Find the Best आंसू Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
Aansu Shayari | Aansoo Shayari | आंसू शायरी :-
ज़िन्दगी की ग़ज़ल के शेरों का?
आखिरी तजुर्बा तो आँसू हैं।
अब तेरी आँख में आँसू किस लिए,
जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता।
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने
पर इश्क में पागल आँसू, खुदखुशी करते रहे
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आँसू,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की बजह।
सब कुछ लुटा दिया तेरी मोहब्बत में कमबख्त,
आँसू ही ऐसे है जो खत्म नहीं होते।
मेरे अश्क़ तेरी बेरुखी का एहसास हैं,
तेरी याद में ये फिर बेगाने हो चले।
Tears Shayari Status Quotes In Hindi :-
जब जब तुमसे मिलने की उम्मीद नजर आई,
तब तब मेरे पैरों में ज़ंजीर नजर आई,
निकल पड़े इन आँखों से हजारों आँसू,
हर आँसू में आपकी तस्वीर नजर आई।
आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराये,
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये।
डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में,
मैं नहीं मानती आँसू..ज़रा सा पानी है..
कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान?
दोनों नकली हो गए, आँसू और मुस्कान..!!
पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं,
चलो ना थोडी खुशियाँ, थोडे आँसू बाँट लेते हैं…!
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने।
Best Aansu Shayari In Hindi | बेस्ट आँसू शायरी इन हिन्दी :-
जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की,
जो आँखें भी थक गयीं तो अश्कों से बात हुई।
वहाँ से पानी की एक बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन आँखों को झील लिखते रहे।
तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको,
आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं।
कौन कहता है कि आंसुओं में वज़न नहीं होता,
एक भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है।
मेरे दिल में न आओ वर्ना डूब जाओगे,
गम के आँसू का समंदर है मेरे अन्दर।
जब्त-ए-गम कोई आसान काम नहीं फराज,
आग होते है वो आँसू जो पिए जाते हैं।
Best Aansoo Status In Hindi | बेस्ट आँसू स्टेटस इन हिन्दी :-
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क,
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े।
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे,
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता,
कब तक छुपा कर रखे आँखों में इसे,
की आंसुओं का समंदर अब संभाला नहीं जाता..!!
राह तकते हुए जब थक गई मेरी आँखें,
फिर तुझे ढूढ़ने मेरी आँख के आँसू निकले।
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।
प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में,
अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है।
कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर,
रोता नहीं कि उनमें उसकी तस्वीर दिखती है।
Best Aansu Quotes In Hindi | बेस्ट आँसू कोट्स इन हिन्दी :-
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
हजारों अश्क़ मेरी आँखों की हिरासत में थे…
फिर तेरी याद आई और इन्हें जमानत मिल गई...
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा...
आंसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त,
ये वो अल्फाज हैं जो जुबान तक आ न सके।
अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें,
अश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें।
उसका अक्स दिल में इस कदर बसा है,
बरसों आँसू बहे मगर तसवीर न धुली।
आँसू पर सुविचार एवं अनमोल कथन हिंदी में | Best Suvichar & Thoughts On Aanshu :-
तुम ही तो हो जनाब जिसके गुस्ताखियाँ माफ है,
हर किसी ने तो बस आँसुओं का सिलसिला ही दिया।
यूँ ही तो नही छोड़ देता काफिला राहों में,
मुसाफिर में ही यकीनन कोई कमी होगी..
जरा गौर से देखियेगा मुस्कुराती आँखों को,
उसकी पलकों में अब भी थोड़ी नमी होगी..
आवाज़ में ठहराव था उसकी और आँखों में नमी थी,
और कह रहा था वो मैंने सब कुछ भुला दिया।।
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
खुद के लिए इक सज़ा मुकर्रर कर ली मैंने!
तेरी खुशियो की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने!!
नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू,
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो।
Tears Shayari Status Quotes In Hindi :-
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया।
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया..!!
तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढ़ूंढ़ोगे।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है।
आँसू की कीमत जो समझ ली उन्होने,
उन्हे भूलकर भी मुस्कुराते रहे हम।
मीठी यादों से गिर रहा था ये आँसू,
फिर भी न जाने क्यों यह खारा था।
Shayari on Aansu | आंसू वाली शायरी | Hindi Shayari :-
जाने कितने आँसू बहाते हैं हम इश्क में हर रोज,
इतने आँसू पीकर भी ये इश्क प्यासा क्यूँ है खुदा।
बस इस ख्याल से आँसू छुपा लिए हमने,
उदास रह कर किसी को उदास क्या करना।
एक दुःख पर हज़ार आँसू,
उफ़ मेरे दिल की ये फजूल खर्चियाँ।
कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर,
रोता नहीं कि उनमें उसकी तस्वीर दिखती है।
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं,
आँखों में आँसू आयें ये ज़रूरी तो नहीं।
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।
Comments
Post a Comment