हिन्दी शायरी | हिन्दी स्टेटस | हिन्दी कोट्स | हिन्दी SMS | हिन्दी कविता | हिन्दी नारे | हिन्दी स्लोगन | Best Hindi Shayari, Status, Quotes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi

हिन्दी शायरी | हिन्दी स्टेटस | हिन्दी कोट्स | हिन्दी SMS | हिन्दी कविता | हिन्दी नारे | हिन्दी स्लोगन | Best Hindi Shayari, Status, Quotes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi :-





Find the Best हिन्दी Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.




Ultimate Hindi शायरी & Best SMS Collection :-





तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।




मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी।




हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।




नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।




जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है।




दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।




Hindi Shayari best hindi shayari on all topics 2020 :-





हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।




हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।




तुम सुनो या न सुनो हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ,
डूबते-डूबते एक बार पुकारेंगे तुम्हें।




फसलों से अगर जीना सीख सकते हो तुम,
तो तुम्हे इजाजत है हम से दूरियाँ करने की।




मुझे बेजान सा कर गया,
सदमा तेरे बिछड़ जाने का।




मेरी खामोशी बहुत कुछ कहती हैं,
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।




हिंदी शायरी (Hindi Shayari) :-




खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊँगा,
वरना खुद्दार मुसाफिर हूँ गुजर जाऊँगा।




खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
लफ़्ज़ों से लोग रूठ जाते हैं।




हम समंदर है हमें खामोश रहने दो,
जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।




लोग दीवाने हैं बनावट के,
हम सादगी लेकर कहाँ जाएँ।




बैठे थे अपनी मौज में अचानक रो पड़े,
यू आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।




पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।




शानदार हिंदी शायरी :-





अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।




चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।




अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।




तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।




तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।




क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे।




हिंदी लव शायरी स्टेटस ( Love Shayari In Hindi Status ) :-





पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को।




मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं।




कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।




खुदा करे सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा।




लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे,
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो।




खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,
तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती।




तलब ये कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि उम्र भर के लिये।




हिन्दी में दोस्तों के ऊपर लिखा शानदार शेरों - शायरी :-





परखा बहुत गया है मुझे लेकिन समझा नहीं गया।




पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।




जुदा तो एक दिन साँसें भी हो जाती हैं,
लेकिन शिकायत सिर्फ मोहब्बत से ही क्यों।




धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती।




हक जताना छोड़ दिया,
वर्ना मोहब्बत तो आज भी हैं।




क्यों नाम दूं उसे बेवफा का वह तो वक्त था,
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई।




सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली।




हिन्दी में Attitude के ऊपर लिखा शानदार शेरों - शायरी :-





अगर साथ होते वो तो जरूरत होती,
अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू।




जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।




बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।




मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ, अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।




अखबार तो रोज़ आता है घर में, 
बस अपनों की ख़बर नहीं आती।




हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे, 
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें रिहा‬ कर दिया।




बेस्ट हिन्दी शायरी कलेक्शन ( Best Hindi Shayari Collection ) :-





अपनी जवानी ‬में ‪रखा‬ ही क्या है‬,
कुछ तस्वीरें‬ ‪‎यार‬ की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की‬।




जो दिल में आये वो करो,
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो।




आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर 
वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।




किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने, 
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता।




बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, 
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।




मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।




Whatsapp हिन्दी शायरी :-





मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।




जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है  तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।




इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।




हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।




सुनो तुम कर लो नजरंदाज अपने हिसाब से,
हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे।




वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,
मेंने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क” हज़ारों के बीच।




हिन्दी में Love के ऊपर लिखा शानदार शेरों - शायरी :-





कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है,
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है।




उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, 
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।




धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।




मेरी ज़िन्दगी के “तालिबान” हो तुम,
बेमक़सद तबाही मचा रखी है।




एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही।




इतनी मनमानियां भी अच्छी नही होती,
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो।




Hindi Romantic Status for Whatsapp :-





तेरे साथ भी तेरा था,
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ।




सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा,
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है।




इन्हें भी पढ़ें :-


Comments

Popular posts from this blog

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बजरंग दल स्टेटस शायरी इन हिन्दी, Bajrang Dal Status, Status for Bajrang Dal, Bajrangbali Status, Bajrang Dal Funny Shayri,Quotes For Valentines Day

फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

टाइगर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स, स्लोगन एवं कविता | चीता पर शायरी | Best Tiger Shayari, Status, Quotes, Jokes, Slogans, Poetry & Thoughts

साड़ी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, स्लोगन, नारा, सुविचार, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Best Saari / Saree Shayari, Status, Quotes, Photo, Images, Suvichar, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp

2 Line Shayri, दो लाइन के शेर, Two Line Hindi Shayri on Love, Two Line Sad Shayri, दो लाइन शायरी

हाथ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Hath / Hathon Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts