उलझन पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवं कविता हिन्दी में | Best Uljhan shayari, Status, Quotes, Instagram Captions, SMS, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp
उलझन पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवं कविता हिन्दी में | Best Uljhan shayari, Status, Quotes, Instagram Captions, SMS, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp :-
Find the Best उलझन Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
उलझन पर शेर :-
कभी-कभी जिन्दगी हमें उस मुकाम पर पहुंचा देती हैं,
जहां से ना ही आगे बढ़ सकते हैं,
और ना ही पिछे हट सकते हैं;
बस अपने में उलझ कर रह जाते हैं।
हम इतने खूबसूरत तो नहीं मगर हाँ
जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में डाल देते है।
तुम तो मेरे हर उल्झन का जवाब थे,
न जाने कब खुद एक उलझन बन गए।
उलझे धागे के जैसा है मेरा दिल,
अगर सुलझ गया तो बहुत टुकड़े होंगे।
तेरे इस सादगी को देख कर ये उलझन है,
कौन सा फूल चुनु तेरी बंदगी के लिए।
उलझनों पर शायरी :-
बड़े सुकून से रहता है आजकल वो मेरे बिना,
जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे।
उलझ सी गई है ज़िन्दगी भी अब तो,
उलझे से रिश्तों को सुलझाने में ही।
यूँ ही ना उलझो हमसे जमाने वालो,
हम खुद की समझ से बाहर हैं तुम्हारी समझ में क्या खाक आएंगे।
उलझन भरी जिंदगी मैं सुलझाऊं कैसे,
बिखर गये ये जीवन के मोती अब पिरोऊं कैसे।
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले।
उलझन उर्दू शायरी :-
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।
उलझन अगर कोई आ जाएँ तो हमसे ना छुपाना,
साथ ना दे जुबान तो आंखों से बताना,
हर कदम पर हम साथ हैं आपके,
दोस्त बनाया हैं तो हक जरूर जताना।
एक उलझन है मेरी, सुलझा दे कोई,
भूला कैसे जाता है, बस इतना बता दे कोई।
ये दिल आज अजीब सी उलझन में उलझा है,
तुम्हे खोना भी नही चाहता और तुम्हारा होना भी नही चाहता।
हिचकियां दिलाकर कैसी उलझने बढ़ा रहे हो,
आंखे बंद हैं फिर भी नजर आ रहे हो,
बस इतना बता दो याद कर रहें हो,
या हमें अपनी याद दिला रहे हो।
आज बड़ी उलझन में हूँ,
गुलाब को कैसे गुलाब दूँ।
जिन्दगी में उलझन को जो वक्त से नहीं सुलझाते हैं,
वे किन्तु - परन्तु के द्वन्द में बहुत कुछ गंवाते हैं।
Comments
Post a Comment