घमंड पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवं कविता | घमंड तोड़ने वाली शायरी फोटो | अभिमान शायरी | अहंकार शायरी | कटाक्ष शायरी इन हिंदी | गुरूर पर शायरी | इतराने पर शायरी | Best Ghamand Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
घमंड पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवं कविता | घमंड तोड़ने वाली शायरी फोटो | अभिमान शायरी | अहंकार शायरी | कटाक्ष शायरी इन हिंदी | गुरूर पर शायरी | इतराने पर शायरी | Best Ghamand Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best घमंड Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं,
मुझे गुरूर है रोशनी का वजूद मुझसे है।
अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए।
मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है,
पर मैं नहीं जानता था कि घमंड तेरी निशानी है।
घमंड से हर कोई दूर होता है,
एक ना एक दिन तो घमंड चूर होता है।
घमंड ना कर बन्दे अपने वक़्त का,
क्यूंकि बदलता है ये हर शख्स का।
तूने फैसले ही फासले बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था तुमसे ज्यादा करीब मेरे।
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए।
कभी करना ना घमंड होने पर अपने अमीर साहब,
सुना है कल तुम्हारे घर कि दराज़ एक मजदूर भरकर गया था।
जिनमें कुछ नहीं होता है ना,
उनमें घमंड बहुत होता है।
खुद की छत पर खड़े हुए खुद का मकान नहीं दिखता,
घमंड में इंसान को सामने खड़ा इंसान नहीं दिखता।
खुद को बुरा कहने की हिम्मत नही,
इसलिए लोग कहते हैं जमाना खराब हैं।
लोगो से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही माँ की दुआ लेकर निकलते है।
वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता हैं,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता हैं ।
मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा।
तूफान कस्तियो कों डूबा देता है और घमंड आपकी हस्तियां को ही मिटा देता है।
मोम जैसा दिल था तुम्हारा,
घमंड ने पत्थर सा बना दिया।
राज करना है तो किसी के दिल पर करो,
लेकिन किसी को अपने घमंड से मजबुर मत करो।
घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँ की पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।
गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में उनको ये भी नहीं खबर,
कौन चाहेगा सिवा मेरे उनको उम्र ढल जाने के बाद।
भेज कर तुम्हें अपनी हंसती हुई तस्वीर,
गुरूर तुम्हारा खाक़ में मिला सकते हैं।
Comments
Post a Comment