दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts :-





Find the Best दुकान Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.




मत पूछ मेरा कारोबार क्या है,
मोहब्बत की दुकान चला रहा हूँ नफरतों के बाज़ार में।




इंसान एक दुकान हैं और जुबान उसका ताला।
ताला खुलता हैं तभी मालूम होता हैं कि दुकान सोने की हैं या कोयले की।




दुकान पर आया ग्राहक कभी कोई चीज उठाता उसे देखता फिर उसे रखकर दूसरी चीज उठा लेता। कुछ पूछताछ भी की उसने लेकिन कुछ खरीदा नही। काफी देर तक उसने ऐसा ही किया तो झुंझलाकर दुकानदार ने पूछा श्रीमान जी आखिर आपको चाहिए क्या? ग्राहक ने सपाट से जवाब दिया: मौका।




सुना है नफरत की दुकान खोल रहे हो, 
थोडी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिये।




काश की कोई खुशियों की दूकान होती,
हमें उस दूकान की पहचान होती,
खरीद लेते हम हर ख़ुशी अपने सनम के लिए,
चाहे उसकी कीमत हमारी जान ही क्यों ना होती।




मैं आपके लिए बहुत रोमांचित हूं-अपना खुद का व्यवसाय खोलना एक मील का पत्थर है।




अपना नया स्टोर खोलने के लिए बधाई - आपने सही स्थान चुना है।




आपकी नई दुकान और डिस्प्ले आंख को पकड़ने में है - मुझे यकीन है कि ग्राहकों को ऐसा ही महसूस होगा।




अपने नए उद्यम पर बधाई; अपना खुद का व्यवसाय खोलना निश्चित रूप से भेद का निशान है।




मुझे पिछले कंपनी के नाम पर आपके साथ काम करने का आनंद हुआ और मुझे यकीन है कि आपका अभियान और समर्पण इस व्यवसाय को सफलता देगा।




आपने किसी से भी कठिन काम किया है - मुझे पता है - अगर कोई सफलता का हकदार है, तो आप ही हैं।




एक आदमी दुकान पर गया। 
दुकानदार: बोलो साहब क्या चाहिए? 
आदमी: होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक मिलेगा क्या? 
दुकानदार: यहीं खाओगे या पैक करवा दूँ।




दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
लडकी : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है।




सेल्समेन : सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
ग्राहक : “नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते !
आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला fogg मांगेगा ।
सेल्समेन बेहोश !!!!




औरत – भैया लाल मिर्च देना ,
दुकानदार चिल्लाया – अरे हरी मिर्च देना जरा,
औरत – पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है ,
जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार – अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी ,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है ,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है ,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम ,
लाल मिर्च ही दे रहा हूँ,
हरी तो नौकर का नाम है।




एक दुकान गरीबी बेचती है,
भूख और गरीबों को खिलाकर इसे खरीदें।




नज़र फेरने लगे पुराने ख़रीददार भी,
इस दुकान में अब और सामान नहीं।




फूलवाले की दुकान खुल गयी,
या तुम गुज़री हो आज इधर से।




हां कोई नहीं अच्छा होता इस जहान में,
खुशियां की कोई थैली नहीं मिलती जिंदगी की दुकान में।




इन्हें भी पढ़ें :-


Comments

Popular posts from this blog

किताब पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवंकविता हिन्दी में | Best Book Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | 2 Line Kitab Shayari In Hindi

पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

विश्व संगीत दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Music Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts

अच्छे / बुरे वक्त पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Waqt / Time Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बारिश पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | बरसात शायरी | Best Barish Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

हैप्पी रक्षाबंधन शायरी, स्टेटस, कोट्स | राखी स्टेटस | Raksha Bandhan Shayri, Raksha Bandhan Status, Raksha Bandhan Quotes, Rakhi Wishes, Rakhi SMS, Wishes ,Image In Hindi and English Language.