उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला पर सुंदर देशभक्ति शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन मौसम कोटेशन जोक्स मजेदार चुटकीला वीडियो वचन पोस्टर निबंध दोहे श्लोक लाइन्स कविता एवं संदेश लेखन इन हिन्दी | U.P -44 सुल्तानपुर जिला स्थापना दिवस पर शायरी | Latest New 2 Lines Sultanpur Jila / Zila District Attitude Shayari Status Quotes Lines News Today Slogans Suvichar Message SMS Jokes Chutkule Photos Images HD Wallpaper Videos Download Poetry & Thoughts In Hindi & English :-
Find the Best Sultanpur District Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
जहाँ गीत - गजलें साथ में सब को सुनाई दे,
सुल्तानपुर जिला मजहब से परे मुझको दिखाई दे।
सुगन्धित इत्र और सुल्तानपुर जिला से मित्र,
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
चलो लाज्मी था तेरे शहर सुल्तानपुर आना,
कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर संभलना जरूर सीख लिया।
सुल्तानपुर की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा हैं,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा हैं।
हम सुल्तानपुर के वासी हैं,
बदला नहीं लेते, बदल जाते हैं।
दूसरे शहरों में:- तू जानता है मेरा बाप कौन है...?
सुल्तानपुर में:- तोहू के मारब तोरे बापो के...
नही त भाग जा इहा से...😂
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
भाई साहब सुल्तानपुर के लोग, परिवार के लिए जान दे सकते है,
पर देहाती रसगुल्ला में हिस्सा बिलकुल नही😆😆
दाल भात खा कर दोपहर में मगरमच्छ की तरह सोना,
ये हर सुल्तानपुर जिला वालों के खून में पाया जाता है।
सुल्तानपुर जिला में रहकर अगर बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,
तो बाबा तुम्हारा सुल्तानपुर में रहना व्यर्थ हो गया।
तेरा हाथ थाम कर सुल्तानपुर की राहों पर चलना चाहता हूं?
फिर खुशी मिले या दुख ये मेरा नसीब हैं।
ज़िक्र ए चाय हो....और लब खामोश रहें??
क्या बात करते हो जनाब😅 सुल्तानपुर की पहचान है ये😉
हो गए मजबूर दाने दाने के लिए,
चार कंधे भी नहीं मिले अर्थी उठाने के लिए,
छोड़ कर आए थे जो सुल्तानपुर को पिछड़ा बोल कर
आज तड़प रहे हैं सुल्तानपुर जिला जाने के लिए।
जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो सुल्तानपुर मेरा हैं।
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
सुल्तानपुर में, पैसे से जेब हल्की और दिल के लोग बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है।
माना शहर में तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है,
मगर सुल्तानपुर में गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है।
खुदा से ही इतनी ताकत पाते है,
सुल्तानपुर वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है।
जो लोग दिल्ली की दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर सुल्तानपुर की हवा से ठीक हो जाते है।
दिल खुश हो जाता है सुल्तानपुर के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में।
जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब जाकर विकास सुल्तानपुर की ओर मुड़ रहा है।
मेरी शहर सी ज़िंदगी में,
वो एक सुल्तानपुर सी है।
शांत, स्वच्छ और मासूम।
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
सुल्तानपुर और शहर के लोगों में
उतना ही अंतर होता है
जितना धरती और गमले में
उगे हुए पौधे में होता है।
यूँ तो समेट लाए हर चीज़ सुल्तानपुर से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरगद पे ही रह गए ❤️
ये दौड़ता हुआ शहर है जनाब,
चलना हो तो सुल्तानपुर आओ कभी।
दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे, ♥️♥️
ये सुल्तानपुर जिला का इश्क है जनाब, शहर की नौटंकीयां नहीं..!!
बंद कमरों में कहाँ ऐसी सदाएं होंगीं,
ये मेरे सुल्तानपुर जिला के बरगद की हवांए होंगी।
दिल्ली की दवा और सुल्तानपुर की हवा बराबर होती है।
हमारे लिए तो सुल्तानपुर
हमारी ज़िंदगी है साहब।
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
हसरते बनारस,
बसरते गोरखपुर,
सुरमयी है देवरिया,
और कातिलाना है सुल्तानपुर।
यमराज - मैं तुम्हारी जान लेने आया हूं🙄
मैं - ले जाइए__ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला में रहती है😂
सुल्तानपुर जिला नाम ही काफी हैं।
वीरों का बस्ती जवानों का देश,
जिला - सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर की ताकत से पुरा ब्रह्मांड डोलता हैं,
ये हम नही हमारा इतिहास बोलता हैं।
तीन ही उसूल हैं हमारे जिले के,
आवेदन, निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन।
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग हमारी देशभक्ति देख कर ही कह देते है , सुल्तानपुर जिला से आएं है।
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
सुल्तानपुर से हैं हम, ऊँची शान हमारी है।
जरूरी नइखे कि आज जेल होई काल्ह बेल होई
इ सुल्तानपुर जिला हऽ ऐ बाबू एनकाउंटर भी होई और पोस्टमार्टम भी हो जाई😆😆
सुल्तानपुर के हई घर में घुस के मार देब।
सुल्तानपुर से हैं..,
तो चर्चे हर जगह होंगे ही..।
सुल्तानपुर वाले हैं ना जनाब,
इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं,
लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगें,
उस दिन औकात दिखा देंगे।
#सुल्तानपुर जिला
सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं सुल्तानपुर,
यारों के लिए यार हैं सुल्तानपुर,
दुश्मनों के लिए तुफान हैं सुल्तानपुर,
इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं सुल्तानपुर।
इंकलाबी हमीं से हैं,
इंकलाब हम लायेंगे,
किसी भी कीमत पर,
स्वच्छ इसे बनायेंगे।
सुल्तानपुर जिला
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
डर मत पगली सुल्तानपुर के हैं हम।
अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,
तो लखनऊ भी लाजवाब हैं।
अगर गोरखपुर, वाराणसी नवाब हैं,
तो जिला सुल्तानपुर भी सबका बाप हैं।
वो देख वहाँ से शुरू होता हैं सुल्तानपुर जिला
भुल कर भी अकड मत दिखाना बहुत मारते हैं।
कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती हैं,
सुल्तानपुर वालों का तो इतिहास लिखा जाता हैं।
यहां सब मिलता हैं,
सिवाय नफरत के।
My City Sultanpur.
जन्मभूमि ने भले ही ज़िन्दगी दी है,
मगर जीना कर्मभूमि ने सिखाया है।
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो सुल्तानपुर जिला हैं।
हमें शौक नही दुबई अमेरिका घुमने का
हम तो सुल्तानपुर जिला के दीवाने हैं।
बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
बस सुल्तानपुर से शुरू और सुल्तानपुर पर ही खत्म।
अब गाँव को नहीं जा पाता हूं 'राॅयल'
कि मेरी सुल्तानपुर में अब शहर आ गया हैं।
-आदर्श सिंह
कहाँ ढूंढेंगे इस सुल्तानपुर में मेरे कातिल को,
एक काम कीजिए, ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए।
ये चंद लोग जो सुल्तानपुर में सबसे अच्छे हैं,
उन्हीं का हाथ है मुझको बुरा बनाने में।
इस सुल्तानपुर में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,
जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है।
U.P -44 सुल्तानपुर जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Sultanpur District In Hindi :-
तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह,
अपनी शहर का सिकंदर भी तो हो सकता हैं।
सुल्तानपुर की गलियों का कुछ इतिहास ही पुराना है
हमसे पूछो हमने इसे बहुत करीब से जाना है
जितनी प्यारी बोली है उतना ही कड़क स्वभाव है
मुस्कुराइए आप सुल्तानपुर में हैं,
यही हमारे स्वागत करने का अंदाज है।
धीरे धीरे हम तुम्हे अपनी मोहब्बत दिखाएंगे।
मिलना कभी हमसे, तुम्हे हम अपना सुल्तानपुर घुमाएंगे।।
#UP-44
मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ...।
बस तेरे, एक नाम बस के दीदार से, सुल्तानपुर जिला हो जाऊ...।।
❤️ #सुल्तानपुर नगर_जिला_जहां_मै_विचरता_हूं❤️
ऐसी कोई तारीफ ही नहीं है,
जो सुल्तानपुर की तारीफ कर सके।
दर्द तो शहर के हकीकत ने दिया है,
सुल्तानपुर की यादें तो आज भी प्यारी है..
कभी पता जो हमारा किसी ने पूछ लिया
हवा करेगी इशारा सुल्तानपुर की तरफ।
Comments
Post a Comment