विश्वकर्मा पूजा जयंती पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता, फोटो डाउनलोड एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Vishwakarma Puja / Pooja Jayanti Shayari, Status, Quotes, Wishes, Photo Downloads, Poetry & Thoughts
विश्वकर्मा पूजा जयंती पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता, फोटो डाउनलोड एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Vishwakarma Puja / Pooja Jayanti Shayari, Status, Quotes, Wishes, Photo Downloads, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Vishwakarma Puja Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!!
इस दुनिया में छाई है आपकी ही सुंदर रचना,
सुख और दुःख में हम नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा की करो जयकार करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
तुम हो सकल सृष्टि करता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसे।
ना तीर से ना तलवार से,
ये दुनिया बनी है विश्वकर्मा के औजार से।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
आप और आपके पूरे परिवार को
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
सकल सृष्टि के कर्ता, रक्षक श्रुति धर्मा।
जय विश्वकर्मा, जय श्री विश्वकर्मा।।
शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचाईता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं।
एक दो तीन चार विश्वकर्मा जी की जय जय कार,
पांच छः सात आठ विश्वकर्मा जी करो उपकार।
विश्व रचियता विश्वकर्मा प्रभु जी जिन्होंने-
स्वर्ग बनाया था सत्ययुग में,
सोने की लंका बनाई त्रेतायुग में,
द्वारका नगरी बनाई द्वापरयुग में,
और आज कलयुग में भी भारी से भारी
मशीन बनाने में हमारी मदद कर रहें है।
तू ही रचयिता है इस सृष्टि का है कर्मा,
सदा ही तेरी जय हो श्री बाबा विश्वकर्मा।
औजार सभी पूज के ,रूप दिये पाषाण।
शिल्पकार विश्वकर्मा ,किये सृष्टि निर्माण।।
भरे रहें धन धान्य से ,होय वृद्धि व्यापार।
वास्तु पुत्र देव करते ,सभी सपन साकार ।।
Comments
Post a Comment