ताला पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Tala Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
ताला पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Tala Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Tala Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
ताला एक तरफ चाबी घुमाने से बंद होता है,
तो वहीँ दूसरी ओर घुमाने से खुल भी जाता है।
कैद हूँ कब से बेचैनियों के तालों में,
खोल दो जरा सुकून की खिड़कियाँ।
तालों की दुकान का ताला टूटा,
जाने लूटने वालों ने वहाँ क्या लूटा?
आसान नही होता,किसी ताले की चाबी होना,
गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है।
लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए,
क्योक़ि कभी-कभी गुच्छेकी आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
शायद कोई चाबी हैं तुम्हारी हंसी में,
यु ही नहीं खुल जाते मेरी खुशियों के ताले।
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है।
ताला एक तरफ चाबी घुमाने से बंद होता है,
तो वहीँ दूसरी ओर घुमाने से खुल भी जाता है।
खुले आसमाँ के तले भी बंदिशों के ताले हैं बहुत,
बेहतर है कि चाबियाँ बनाने का हुनर सीखा जाये।
सारा बाजार घूम के देख लिया,
तेरी यादो को बंद करने वाले ताले कहीँ नही मिले।
कब तक ताले लगाकर रखोगे दिल के दरवाजे पर,
आज नहीं तो कल मेरा प्यार मजबूर कर ही देगा।
आसान नही होता किसी ताले की चाबी होना,
गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है।
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।
उनकी दुकानों के भी ताले टूट जाते हैं,
जो दिन भर में सैंकड़ों ताले बेच देते हैं।
किस्मत के तालों की चाबी,
किस्मत से ही मिलती है।
सफलता जिस ताले में बंद रहती हैं वह दो चाबियों से खुलता है,
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ़ संकल्प।
संबंधों के तालो को क्रोध के हथौड़े से नहीं,
बल्कि प्रेम की चाबी से खोलो।
Comments
Post a Comment