तकलीफ शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Taklif / Takleef Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
तकलीफ शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Taklif / Takleef Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Taklif / Takleef Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो
सीने में।
कीमत बता तू मुझे,सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की,
बहुत तकलीफ होती है तेरी यादों की सलाखों में।
खुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुझे पाने के लिए।
कहा था न तकलीफ में है हम,
शब्दों कि चोट अब देना न हमें।
अगर ज़रा-सी तकलीफ की जाए तो अपनी,
तकदीर सवारी जा सकती है।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ में होते हैं उनके तो नंबर तक खो जाते है।
बहुत तकलीफ देती है ना मेरी बातें तुम्हे,
देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशी तुम्हे रुला देगी।
उसको चाहा तो मोहब्बत की तकलीफ नजर आई,
वरना इस मोहब्बत की बस तारीफ़ सुना करते थे।
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
और लोग पूछते है कोई तकलीफ तो नहीं।
सारी रात तकलीफ देता रहा यही एक सवाल हमें,
वफ़ा करने वाले हमेशा अकेले क्यों रह जातें हैं।
सजा देनी तो मुझे भी आती है,
पर तुम तकलीफ से गुजरो ये मुझे गवारा नहीं।
मौत सिर्फ नाम से बदनाम है,
वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है।
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी शख्स की जान थे हम।
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अजीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नज़र अंदाज़ किए गए।
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी।
सुन पगली जीतनी तकलीफ देनी है तुझे दे,
मै तो खुद रोकर भी तुझे हसाऊँगा।
क्यूँ महसूस नहीं होती उसे तकलीफ मेरी,
जो कहता था कभी 'बाबू'
तुमको अच्छे से जानता हूँ मैं।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
निगाहों से कत्ल कर दे ना हो तकलीफ दोनों को,
तुझे खंजर उठाने की, मुझे गर्दन झुकाने की।
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की ,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो।
Comments
Post a Comment