झूठ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता और विचार | Best Jhuth Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
झूठ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता और विचार | Best Jhuth Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Jhuth Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा,
मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि झूठ याद रखने पड़ते है।
सच को तमीज नहीं बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
झूठ की रफ़्तार भले ही तेज हो,
पर सत्य आगे निकल जाता है।
मत करना फिर से कभी ये झूठा प्यार का वादा,
आज ही हमने मांगी हैं दुआ तुझे भूल जाने की।
ऐ दिल चल छोड अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे।
लिखुंगी फिर से तुम्हारी झुठी मोहब्बत की सच्ची सी तारीफ़े।
जरा ये बेमौसम आँखो की बरसात थोड़ी थम जाने दो।
ये झूठ है की मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टूट जाते है मोहब्बत करते करते।
दिल हमेशा आपका कर्जदार रहेगा,
सच्ची मोहब्बत ना सही झूठी मोहब्बत तो की।
गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है,
झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ।
सीख रहा हूँ मैं भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच ने हमसे ना जाने कितने अज़ीज छीन लिए।
झूठ के आगे पीछे दरिया चलते हैं,
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा।
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से,
मैं एतबार न करता तो और क्या करता।
झूठ बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर 'ज़फ़र'
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।
जब तक सच जूते पहन रहा होता है तब तक,
एक झूठ आधी दुनिया का सफ़र तय कर सकता है
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment