बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Pyaas Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर,
यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में कैद हैं।
बदन से हो के गुज़रा रूह से रिश्ता बना डाला,
किसी की प्यास ने आखि़र मुझे दरिया बना डाला।
मुद्दतों बाद पशेमाँ हुआ दरिया हमसे,
मुद्दतों बाद हमें प्यास छुपानी आई।
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ।
दो दरिया भी जब आपस में मिलते हैं,
दोनों अपनी अपनी प्यास बुझाते हैं।
ये कैसी लगन तुमने लगा दी,
सोचा था प्यास बुझेगी तुमने तो और बढ़ा दी।
भीगे होंठ तेरे देख कर प्यासा दिल मेरा बोला है,
न हिला जो आज तक वो ईमान मेरा डोला है।
उसके होंठो को चूमा तो ये एहसास हुआ,
कि सिर्फ पानी ही जरूरी नही प्यास बुझाने के लिए।
सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये मैंने कब कहा कि मुझे प्यास नहीं।
कहा चलता है आजकल का प्यार वर्षों तक,
एक महीने में मिटा के जिस्म की प्यास मुँह फेर लेते हैं।
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
कीमत मौत की नहीं सांस की होती है,
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में,
पर कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।
Nice post
ReplyDelete