Shayri, Status, Quotes On Woman | औरत पर शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिन्दी | महिला का दर्द शायरी | नारी शक्ति शायरी
Shayri, Status, Quotes On Woman | औरत पर शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिन्दी | महिला का दर्द शायरी | नारी शक्ति शायरी :-
इस पोस्ट में बेहतरीन Women Shayari, Woman Shayari, Woman Shayari in Hindi, Women Shayari in Hindi, Shayari on Women’s Power in Hindi, Shayari on Women’s respect in Hindi, Shayari on Aurat, Best Shayari on Women’s Day in Hindi, Shayari on Women’s Empowerment in Hindi, औरत शायरी, महिला शायरी, नारी शायरी, स्त्री शायरी, वीमेन शायरी, वुमन शायरी, वुमन शायरी इन हिंदी, Nari Shayari, Stri Shayari, Mahila Shayari… आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं।
औरत के साथ मोहब्बत बहुत से लोग करते हैं,
मगर मोहब्बत के साथ-साथ इज्जत बहुत कम मर्द देते हैं।
औरत मोहताज नहीं किसी गुलाब की,
वो खुद बेगवान हैं इस कायनात की।
अभी रोशन हुआ जाता हैं रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही हैं।
औरत को चाहिए कि अदालत का रूख करे,
जब आदमी को सिर्फ खुद का ख्याल हो।
औरत ने जन्म दिया मर्दो को,
मर्द ने उसे सिर्फ बाजार दिया।
नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो
क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
अपमान न करना नारियों का,
इनके बल पर जग चलता हैं,
पुरूष जन्म लेकर तो,
इन्हीं के गोद में पलता हैं
अपने हौसले से तकदीर को बदल दूँ,
सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूँ
औरत हूँ मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूँ
एक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सबसे लड़ी हूँ।
दुनिया की पहचान है,औरत
हर घर की जान है औरत
बेटी, बहन, माँ और पत्नी बनकर
घर घर की शान है औरत
एक औरत जिस आदमी से प्यार करती है उसका चेहरा ऐसे पढ़ लेती है जैसे एक नाविक खुले समुन्द्र को।
दुआ को हात उठाते हुए लरज़ता हूँ
कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है
एक स्त्री को शिक्षित करने का अर्थ हैं
एक पीढ़ी को शिक्षित करना.
महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
मुस्कुराकर,दर्द भूलकर
रिस्तो में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाये
दुनिया की पहचान है,औरत
दुनिया पर एहसान है औरत
हर घर की जान है औरत
बेटी. माँ ,बहन,भाभी,बनकर
घर घर की शान है औरत
न समझो इसको तुम कमजोर कभी
ये है रिश्तो की डोर
मर्याद और सम्मान है औरत
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
हज़ारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
तू आग में ऐ औरत ज़िंदा भी जली बरसों
साँचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरसों
औरत कभी खिलौना नहीं होती
वो तो परमात्मा के बाद
वो पूजनीय व्यक्ति है,
तो मौत की गोद में जाकर
जिंदगी को जन्म देती है!
दिलों में बस जाए वो मोहब्बत हूँ,
कभी बहन तो कभी ममता की मूरत हूँ।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment