फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-





Find the Best Fursat Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.




दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना।




कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मौहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके।




मुझे तेरे सिवा कुछ सोचने की फुरसत नहीं,
ओर तुम कहते हो मैं भूल जाऊँ तुम्हें।




सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता,
जितना सिर्फ एक बार गले लग कर मिलता है।




बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहा हूँ मैं।




एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली।




सुकून तलाशती फिरती हैं,
है रात भी कुछ मेरी जैसी।




मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली यारो,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते है।




मिल जाए उलझनों से फुरसत तो जरा सोचना,
क्या सिर्फ फुरसतों मे याद करने तक का रिश्ता है हमसे।




फ़ुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना ज़रुर,
मैं नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हुँ।




सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुरसत न मिली।




तुम्हे फुर्सत नहीं अपनी महफ़िल से,
और हम तुम्हे हर-पल याद करते हैं।




बड़ी फुर्सत में रहती हो तुम,
चली आती हो दिन-रात यादो में।




तुम ताल्लुक तोड़ने का जिक्र किसी से भी ना करना,
हम लोगों से कह देंगे कि उन्हें फुर्सत नहीं मिलती।




बड़े अजीब से हो गए हैं रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक्त किसी के पास नहीं।




खुशी जल्दी में थी,रूकी नही।
गम फुरसत में थे जो ठहर गए।




कभी फुरसत में खुद से मिलेंगे,
लोगों से सुना है कि बहुत बुरे है हम।




फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना,
तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं।




अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो मुझे याद मत करना; 
मैं तनहा ज़रूर हूँ मगर फ़जूल नहीं।




बड़ी मसरूफ़ रहती है, जिंदगी शायरों की,
फुरसतों में भी वो, शब्दों के जाल बुनते हैं।




बेहद फिज़ुल हमें समझ रखे है वो
याद तब ही करते है जब फुरसत में रहते है वो।




शहर भी वही, वक़्त भी वही,
पर दिल जो खोजे, वो शख्स ही नहीं।




फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें,
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं।




हमें फुरसत नहीं मिलती कभी आंसू बहाने से,
कई ग़म पास आ बैठे तेरे एक दूर जाने से।




उनको तो फुरसत नहीं,
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे।





मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। 

धन्यवाद।।

Comments

Popular posts from this blog

किताब पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवंकविता हिन्दी में | Best Book Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | 2 Line Kitab Shayari In Hindi

विश्व संगीत दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Music Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts

पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

बारिश पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | बरसात शायरी | Best Barish Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

अच्छे / बुरे वक्त पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Waqt / Time Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

उत्तर प्रदेश के बागी बलिया जिला पर सुंदर शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन कोटेशन जोक्स मजेदार चुटकीला वचन पोस्टर निबंध दोहे श्लोक लाइन्स कविता एवं संदेश लेखन इन हिन्दी | U.P - 60 जिला बागी बलिया पर शायरी | बगावत वाली शायरी | Latest New 2 Lines Bagi Ballia Jila / Zila District Attitude Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Jokes Chutkule Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English :-

जिगर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jigar Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts