जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Jism Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
ये तो ख्वाहिशे है जो उम्र भर सुलगती है,
वरना जिस्म तो दो पल में राख़ हो जाता है।
किसी से जुदा होना अगर इतना आसान होता तो
जिस्म से रूह को लेने कभी फरिश्ते न आते।
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर,
जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर।
जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह ए खुदा,
फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडपता है उस के लिये।
अपनी इन नशीली निगाहों को जरा झुका दीजिए जनाब,
मेरे मजहब में नशा हराम है।
चलो मर जाते हैं आपकी अदाओ पर,
लेकिन ये बताओ दफन बाहो में करोगी या सीने मे।
आहिस्ता से बोलने का उसका अंदाज भी कमाल था,
कानों ने कुछ सुना भी नही और दिल सब समझ गया।
तेरे इस हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है,
क्या कोई रह सकता हैं होश में तेरी एक झलक के बाद।
सुर्ख आँखो से वो जब हमें देखती है,
हम घबराकर अपनी आँखे झुका लेते है,
डर लगता हैं उनसेआंख मिलाने से,
सुना है वो निगाहों से अपना बना लेती है।
जिस्म के खेल से वाकिफ ना थे,
उस दौर से इश्क़ किया है तुमसे।
अब उसे न सोचू तो जिस्म टूटने सा लगता है,
एक वक़्त गुजरा है उसके नाम का नशा करते-करते।
सिझ रहे हैं अरमान गर्म जिस्म की सिगड़ी में,
सर्द रातों में दिल की आँच एकदम बराबर है।
रूह की आड़ में जिस्म तक नोच खाते हैं लोग,
प्यार के नाम पर हवस की आग बुझाते हैं लोग।
सच पूछो तो एक बात बताऊँ?
अब जिस्म का तमाशा है, मोहब्बत मर चुकी है।
वो अपने हुस्न की ख़ैरात देने वाले हैं,
तमाम जिस्म को कासा बना के चलना है।
किसी के जिस्म को चिथड़ा तक नहीं हासिल,
किसी की खिड़कियों के परदे भी मख़मल के होते हैं।
कैसे अशुद्ध हुई वो उन दिनों,
वही लहू उसका तुम्हारे जिस्म में भी तो है।
उसे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी,
कि उसके ज़िस्म का मौसम तो जून जैसा है।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Wonderful
ReplyDelete