दवा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स एवं कविता इन हिन्दी | तबीयत खराब शायरी | हकीम पर शायरी | Best Dawa Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts In Hindi
दवा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स एवं कविता इन हिन्दी | तबीयत खराब शायरी | हकीम पर शायरी | Best Dawa Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts In Hindi :-
Find the Best दवा Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
इस मरज़ से कोई बचा भी है,
चारागर इश्क़ की दवा भी है।
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है,
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है।
कुछ दुआ भी तो हो मरीज़ के नाम,
कब दवा का हुआ असर तन्हा।
दर्द की भी एक दवा है,
बेदर्द बन जाइये जनाब।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।
गलत कहते है लोग की सफेद रंग मै वफा होती है यारो,
अगर ऐसा होता तो आज नमक, जख्मो की दवा होती।
ना कर तू इतनी कोशिशे मेरे दर्द को समझने की,
तू पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है,
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है।
जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक इलाज बताया था,
वक्त को दवा और ख्वाहिशों का परहेज बताया था।
वो ज़हर देता तो दुनिया की नज़रों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया के वक़्त पे दवा न दी।
किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इन्सान देता है।
नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।
हौंसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी।
दवा दो, दुआ दो या सब कुछ वार दो,
कुछ मर्ज ठीक नही होते अगर प्यार न दो।
महँगाई के दौर में दुआएं मिल जाएँ तो काफी है,
दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है।
लोग कहते है, जो दर्द देता है वही दवा देता है,
पता नही फ़िजूल की बातों को हवा कौन देता है।
दिल टूट जायें तो मुझे बताना,
दवा रखते है आशिको के शहर आना।
तेरे मर्ज की सबने दी दवाई है,
मैंने सिर्फ तुम्हें मुस्कुराने की अदा सिखाई है।
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये,
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये,
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ,
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये।
Comments
Post a Comment