दिल पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो एवं कविता | दिल छू लेने वाले स्टेटस इन हिन्दी | दिल की तड़प शायरी हिंदी | कठोर दिल शायरी | साफ दिल शायरी | नादान दिल शायरी | शेर दिल शायरी | सच्चे दिल की शायरी | Best Dil Shayari, Status, Quotes, Image, Poetry & Thoughts In Hindi
दिल पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो एवं कविता | दिल छू लेने वाले स्टेटस इन हिन्दी | दिल की तड़प शायरी हिंदी | कठोर दिल शायरी | साफ दिल शायरी | नादान दिल शायरी | शेर दिल शायरी | सच्चे दिल की शायरी | Best Dil Shayari, Status, Quotes, Image, Poetry & Thoughts In Hindi :-
Find the Best दिल Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
रोशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना,
ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को।
मोहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ।
दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है,
आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है।
दिल मेरा भी कम खुबसुरत तो न था,
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे।
कभी उदास बैठे हो तो बता देना,
हम फिर से अपना दिल देंगे खेलने के लिए।
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए।
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
मैंने कहा था मुझे अपने दिल में रहने दो,
क्योकि बेघर बच्चा आवारा हो जाता है।
आइने और दिल का बस एक ही फसाना है,
टूट कर एक दिन दोनों को बिखर जाना है।
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
जैसा दिखता हूँ सच में वैसा ही हूँ दिल से,
यूँ मुझे चेहरे पे चेहरा लगाना नही आता।
चलते चलते हमसे पूछा पाऊँ के छालो ने,
बस्ती कितनी दूर बसा ली दिल में बसने वालो ने।
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पर तेरे कदमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलों का भी दिल किसी ने तोड़ा होगा।
ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो,
दिल तो अकसर एक दूसरे से भर जाया करते हैं।
सुनो दोस्तों किसी ने मेरा दिल तोड़ा है,
अब आप ही बताओ अपनी जान दू? या उसे जाने दू?
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब,
आप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है।
आपको जाते हुए देख के न संभलेगा दिल,
उसको बातों में लगा लूँ तो चले जाईयेगा।
दिल ने सोचा था उसे टूट कर चाहेंगे,
सच में चाहा भी बहुत टूटे भी बहुत।
छोटे शहर के अखबार जैसा हूँ,
दिल से लिखता हूँ इसलिए कम बिकता हूँ।
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है।
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे,
दिल का क्या है रहा रहा न रहा।
Comments
Post a Comment