रास्ते / रास्ता शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Raste / Rasta Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
रास्ते / रास्ता शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Raste / Rasta Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Raste / Rasta Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
रास्ता आगे भी ले जाता नहीं,
लौट कर जाना भी मुश्किल हो गया।
तेरा अपना रास्ता था मेरा अपना रास्ता,
इस पे भी ऐ ज़िंदगी तुझ को बसर मैं ने किया।
निकल आए किधर मंज़िल की धुन में,
यहाँ तो रास्ता ही रास्ता है।
सोचते रहने से तो मंज़िल कभी मिलती नहीं,
चलते जाओ रास्ते से रास्ता मिल जाएगा।
रास्ता हमें देख कर हँसने लगता है,
हम जिस तरह तेरा रास्ता देखते है।
एक रास्ता यह भी है मंजिलों को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
मुझे ढूँढने की कोशिश मत किया कर अब,
तूने रास्ते बदले तो मैंने मंजिल ही बदल दी।
जब सवालों के जवाब मिलने बंद हो जायें,
तो समझ लो एक मोड़ लेना है, रास्ते और रिश्ते दोनों में।
इस रास्ते में जब कोई छाया न पाएगा,
ये पेड़ बहुत याद आयेंगे।
हर सफर की मंजिल हो ये जरूरी तो नहीं,
कुछ रास्ते एक मोङ पर ही खत्म हो जाया करते हैं।
अंदाज़ कुछ अलग है मेरे सोचने का,
सब को मंज़िल का शौक है मुझे रास्ते का।
सच के रास्ते पे चलने का ये फ़ायदा हुआ,
रास्ते में कहीं भीड़ नहीं थी।
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता,
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो।
सुनो जब रास्ते ही बदल लिये,
तो अब रास्ते में आते ही क्यूं हो।
रास्ता आगे भी ले जाता नहीं,
लौट कर जाना भी मुश्किल हो गया।
तेरा अपना रास्ता था मेरा अपना रास्ता,
इस पे भी ऐ ज़िंदगी तुझ को बसर मैं ने किया।
निकल आए किधर मंज़िल की धुन में,
यहाँ तो रास्ता ही रास्ता है।
सोचते रहने से तो मंज़िल कभी मिलती नहीं,
चलते जाओ रास्ते से रास्ता मिल जाएगा।
रास्ता हमें देख कर हँसने लगता है,
हम जिस तरह तेरा रास्ता देखते है।
एक रास्ता यह भी है मंजिलों को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete