काले नीले एवं गरजते बादल पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी | प्रकृति पर शायरी | Latest New 2 Lines Badal Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Shayari On Clouds :-
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है बादल हमेशा से साहित्यकारों का पसंदीदा विषय रहा है। अनेकों कवियों, लेखकों शायरों ने बादलों पर कविताएँ, शेरो शायरी व श्लोक आदि रचे है। तृप्त धरा की प्यास बुझाने वाले बादल बेहद सुकून देने वाले होते है जब उमड़ घुमड़कर वर्ष की पहली बरखा करते हैं। आज के आर्टिकल में हम बादल शायरी, क्लाउड्स पोएम पोएट्री शेरो शायरी कविता आदि यहाँ बता रहे हैं :-
Shayari, Status, Quotes On Clouds :-
इतने घने बादल के पीछे,
कितना तन्हा होगा चाँद।
रहेगी प्यासी ये धरती मिरे खुदा कब तक,
रुते गुजर गई बादल इधर नही आया।
यह बस्ती है हसीनों की यहां से,
किसी आवारा बादल सा गुजरा जा।
सुना है शहर में बादल बहुत बरसता है,
मेरा वजूद तो इक बूँद को तरसता है।
धुए के बादलों में छुप गए उजले मकाँ सारे,
ये चाहा था कि मन्जर शहर का बदला हुआ देखें।
काश बादल भी सोचते कुछ उनके बारे मे,
वो छप्पर भी टूटकर आज गिरा ना होता।
बादल पर शायरी हिन्दी में | Badal Shayari Hindi Me :-
ये बादल के बदलते रूप,
इंसानों के बदलते मिजाजो से काफ़ी बेहतर है।
मैं तेरी दुनिया में आसमां की तरह हूँ,
बादलों का क्या है वो तो हवाओं के साथ उड़ जाते हैं……!
गगन से नीचे नहीं उतरते कभी वो मद भरे बादल,
शायद उन्हें भी गुमान इंद्र की सत्ता का होगा।
तेरी ज़ुल्फ़ को मैंने जबसे बादल माना है,
दुश्मनी हवाओं से होना लाज़मी है।
गरजने वालों पर क्या यकीं करना ‘अज़हर’,
बादल तो बिन गरजने वाले ही बरसात करते हैं।
गुलाबी गुलाबी से बादलों में,
कुछ रंग बिरंगी सी आशायें हैं मेरी।
बादल स्टेटस इन हिन्दी | Badal Status In Hindi :-
मेरे हिस्से का बादल मुझे दे दो,
ये आँखें बहुत दिनों से प्यासी हैं।
ऐसा भी क्या ग़म है तुझे क्यूँ इतना तरस रहा,
ऐ बादल ज़रा तो ठहर क्यूँ इतना बरस रहा।
ऐ बादल तुम मेरी आंखे रख लो,
कसम से बड़ी माहिर है बरसने में।
उस मखमली दुप्पटे़ में छिपा तेरा नुर,
जैसे बादलों के पिछे चॉंद शरमा रहा हो।
बादल कि तरह कभी रो लेना चहिए,
ज़िन्दगी का सूखापन दूर हो जाता हैं।
बादलों सा इश्क़ था उसका,
थोड़ी देर बरश कर कहीं खो गया।
बादल कोट्स इन हिन्दी | Badal Quotes In Hindi :-
गमों के बादल घिरते हैं दिल के आसमान पर,
फिर भी आसूंओं कि बरसात नहीं होती।
सूरज भी आज कहीं बादलों में खो पड़ा है ,
धरती के हालात देखकर आज बादल भी रो पड़ा है।
जो बादल बनकर तुम बरसो इक़ दफ़ा,
मैं भी बिन छतरी के भीगने आ जाऊं।
आज फ़िर लड़ाई हो गई हैं बादल से,
आज फ़िर बारिश जमीं पर आ गई।
दूर तक फैला हुआ पानी ही पानी हर तरफ़,
अब के बादल ने बहुत की मेहरबानी हर तरफ़।
जो कभी बादलों के गरजने पर लिपट जाया करती थी मुझसे,
वो आज बादलों से भी ज़्यादा गरजती है।
बादल पर कविता हिन्दी में | Badal Par kavita Hindi Me :-
जब ना होती है तुमसे बात तो डरावने से लगते हैं,
ये काले बादल और ये गुमसुम सी रात।
जिस ने बख्शे मेरी आँखों को ये बादल आँसू,
उस के दिल पर मेरी आहों की सदा भी गुजरे।
एक बादल से आस थी प्यास बुझाने की,
ये बेवफा हवाये उसे भी दूर ले उड़ी।
बहुत कुछ सीखना अब भी बाकी है ,
ज़िंदगी के और इम्तिहान अभी बाकी है,
ये जो हासिल हुआ मुकाम तो फ़क़त बादल है,
अभी जीतने को पूरा आसमान बाकी है।
आसमान में टूटे बादलों के जैसे बिछड़ गए हो,
कहीं धूप तो कहीं बारिश जैसे बिखर गए हो।
इस ओर से भाव के बादल भेजने पड़ते हैं,
उस ओर प्रेम की वर्षा के लिए।
बादल पर कविता इन हिन्दी | Poem On Clouds In Hindi :-
मुझे ये गरजते बादल आदमी लगते हैं,
और बरसती बूंदें, औरत;
एक आदमी जब ऐसे ही चीखता- चिल्लाता है,
तब इन बूंदों की तरह औरत भी बस बहने लगती है।।
ज़माने की बातें चुपचाप तौलती है,
आँखे ही हैं जो सच बोलती है।
बादलों के बीच है घर तुम्हारा,
खुदा से रोज़ मिलते हो क्या तुम...?
बादलों को गुरुर था कि वो उच्चाई पे है,
जब बारिश हुई तो उसे ज़मीन की मिट्टी ही रास आयी।
बादल पर शायरी POEM STATUS SHAYARI ON CLOUDS IN HINDI :-
जब कभी बरसते है
मेरी कल्पनाओं के बादल
उभर आती है कोई
नई कविता
सजाता हूँ मैं जिसे
शब्दों और अलंकारों से
और उसे पढ़कर
डूब जाता हूँ
प्रेम में उसके,
मिलती है मुझे
हर बार नई प्रेमिका
Comments
Post a Comment