Whatsapp Family Joke in Hindi - Majedar Family Hindi Chutkule Jokes in Hindi - Funny Hindi Husband, Wife, Father, Mother, Brothers, Sister, Uncle, Aunt, Grandma & Grandpa Jokes & Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | फनी फैमिली जोक्स हिन्दी में | बेहतरीन परिवार पर जोक्स & चुटकुले हिन्दी में | पति - पत्नी, माता - पिता, भाई - बहन, चाचा - चाची, दादा - दादी पर जोक्स और चुटकुले हिन्दी में
Whatsapp Family Joke in Hindi - Majedar Family Hindi Chutkule Jokes in Hindi - Funny Hindi Husband, Wife, Father, Mother, Brothers, Sister, Uncle, Aunt, Grandma & Grandpa Jokes & Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | फनी फैमिली जोक्स हिन्दी में | बेहतरीन परिवार पर जोक्स & चुटकुले हिन्दी में | पति - पत्नी, माता - पिता, भाई - बहन, चाचा - चाची, दादा - दादी पर जोक्स और चुटकुले हिन्दी में :-
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Family Jokes and Chutkule in Hindi :-
पत्नी फेको – लैला उठाओ”
पति – देखो,, अख़बार में क्या विज्ञापन छपा है
पत्नी – चश्मा लगा कर देखो –
“पन्नी फैंको थैला लाओ” – ये लिखा है 😛😛🤣🤣
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा पडोसी – अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है बापू – क्या करूं ये साला अपनी माँ पर गया है पड़ोसी बेहोश 🙂
कल होटल में एक अजीब सा इंसान देखा…! ना लैपटॉप पर काम कर रहा था…! ना WhatsApp या Facebook कर रहा था…! ना ही फोन पर बात कर रहा था…! ना कोई selfie ले रहा था…! सिर्फ परिवार के साथ खाना खा रहा था…!
पत्नी- सुनोजी आप जो नया डिटर्जेंट लाये थे,
उससे मैंने अपना नया सूट धोया तो वो छोटा हो गया
:
:
अब क्या करू?
:
:
पति- एक काम कर उसी डिटर्जेंट से नहा भी ले,
सूट फिट आ जायेगा☺
Jokes Majedar Hindi Chutkule Family Jokes Hindi Funny :-
कार में एक मजेदार फैमिली जा रही थी।
ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया।
इंस्पेक्टर : आज 'सुरक्षा दिवस' है और आप सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चला रहे हैं इसलिए आपको 5,000 रुपए इनाम मिलता है। बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे?
आदमी : वो जी मैं सबसे पहले तो इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा।
इंस्पेक्टर : क्या?
इतने में आदमी की मम्मी : ओ जी, ये तो पागल है, शराब पीकर कुछ भी बकता है।
इंस्पेक्टर : क्या?
इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापाजी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले : ले मैनू ते पहले ई पता सी कि चोरी की गड्डी में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे।
Funny Family Jokes in Hindi :-
दुनिया के हर मुसीबत से लड़ सकते हैं वो लोग...
.
जो बचपन में...
.
.
पेंसिल छोटी हो जाने पर कलम का ढक्कन
लगाकर लिख लेते थे...!!!
कभी भी अपने दोस्त को अपनी सारी गुप्त बातें
मत बताया करो...
.
क्योंकि...
.
वो आपको अनाथ से लेकर आपका
तलाक तक करवा सकता है...!!!
ना तो हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं...
:
और...
:
ना ही खुद को लात मार सकते हैं...
:
इसलिए हमारे जीवन में बीवी का होना जरूरी है...!!!
पप्पू - सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
गप्पू - क्यों?
पप्पू - ताकि कोई ये न कह सके कि
मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया...!!!
असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं...
एक मां- जो बचपन में चांद दिखाती थी।
दूसरे पापा- जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे।
:
और...
:
तीसरी पत्नी- जो दिन में तारे दिखाती है।
ये नासा वासा तो सब भ्रम है😃😄😅😆
Jokes Majedar Hindi Chutkule Family Jokes Hindi Funny :-
आजकल बेटियां भी बेटों से कम नहीं है,
मजाल है घर का कोई काम कर लें।
अब तो घर वाले भी सुबह जल्दी नहीं उठाते,
वो भी जानते हैं बिस्तर से उठा दिया तो मोबाइल में घुस जाएगा।
लड़की वाले :- हमें लड़का पसंद नहीं..
लड़के वाले :- पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?
पिता :- मैं चाहता हूं कि तुम बड़े होकर वकील बनो।
बेटा :- ऐसा क्यों?
पिता :- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए।
LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया।
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे इसलिये उसने मून दे दिया।
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया
पप्पू – जो वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू – क्यों बापू ?
बापू – कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए
अब तो तू नौकरी करता है।
Comments
Post a Comment