Best Latest Funny Husband Wife Jokes & Majedar Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | Pati Patni Funny Jokes, Images & Majedar Chutkule In Hindi For Instagram Captions | पति पत्नी के प्यार भरे खतरनाक रोमांटिक जोक्स एवं मजेदार चुटकुले इन हिन्दी फाॅर व्हाट्सएप्प & फेसबुक

Best Latest Funny Husband Wife Jokes & Majedar Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | Pati Patni Funny Jokes, Images & Majedar Chutkule In Hindi For Instagram Captions | पति पत्नी  के प्यार भरे खतरनाक रोमांटिक जोक्स एवं मजेदार चुटकुले इन हिन्दी फाॅर व्हाट्सएप्प & फेसबुक :-




Best Latest Funny Husband Wife Jokes & Majedar Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | Pati Patni Funny Jokes, Images & Majedar Chutkule In Hindi For Instagram Captions | पति पत्नी  के प्यार भरे खतरनाक रोमांटिक जोक्स एवं मजेदार चुटकुले इन हिन्दी फाॅर व्हाट्सएप्प & फेसबुक






जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...




Husband Wife Romantic Jokes In Hindi | पति पत्नी के प्यार के चुटकुले :-





पत्नी: तुम मुझे वचन दो कि मेरे मरने के बाद तुम दूसरा ब्याह नहीं रचाओगे?
पति: दूसरा ब्याह रचाऊंगा? अरे मैं तो सारी ज़िन्दगी किसी की बारात में भी नहीं जाऊँगा😆





गणेश जी की दो पत्नियाँ है – रिद्धि और सिद्धि
और इन्सान की एक ही है और वो भी ज़िद्दी😆




पति पत्नी के खतरनाक चुटकुले | Pati Patni Ke Khatarnak Chutkule In Hindi :-






पत्नी (गुस्से में ): मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ … 😈😈
पति (गुस्से में ): हाँ “जान ” छोड़ो अब 😏😏
पत्नी : बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है 💘😜😝





पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?😈😈
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ? 😏😏
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था 😈😈
पति : हाँ लगाया था 😏😏
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया 😯😯😃😜😃😜




पति पत्नी के खतरनाक चुटकुले | Husband Wife Jokes non veg :-






डॉक्टर : आपकी पत्नी बस दो – तीन दिन की मेहमान है , I am sorry
पति : इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहिब ये 2-3 दिन भी जैसे तैसे कट ही जायेंगे😜😃





पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए 😁😁😁




पति पत्नी रोमांटिक जोक्स  और मजेदार चुटकुले हिन्दी में | Hausband Wife Funny Jokes & Majedar Chutkule In Hindi :-






कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती। 





अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..😯😯……………..
तो..😏😏…………….
इतना ध्यान से मत पढ़ो………………
किसी की नहीं मानती 😁😋😆😎😂……………..
इसका कोई इलाज नहीं है 😆😎😂




पति पत्नी और वो जोक्स हिन्दी में | Pati Patni Aur Wo Jokes In Hindi :-




पति की 5 मिस कॉल हो तो पत्नी सोचती है,पता नहीं क्या हुआ होगा?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो पति सोचता है, पता नहीं आज मेरे साथ क्या होगा?





पत्नी : और बताओ, आज खाना कैसा बना है?
पति : तुम भी ना, बस लड़ने के बहाने ढूंढती हो।
☺☺☺☺☺☺




पति पर जोक्स हिन्दी में | Jokes On Husband In Hindi :-






एक औरत अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाजार में घूम रही थी।

तभी उसका पति मिल गया।

पति ने दोनों को देखा और बीवी के बॉयफ्रेंड को पीटना शुरू कर दिया।

बीवी : मारो और मारो, अपनी बीवी को कभी घुमाने नहीं ले गया और दूसरों की बीवियों को घुमाता है।

तभी बॉयफ्रेंड को जोश आ गया और उसने पति को पीटना शुरू कर दिया।

बीवी : मारो और मारो, खुद तो कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों को भी नहीं घुमाने देता हैं।





पत्नी जब भी सीने पर प्यार से अपना सिर रखें और सवाल करें "प्लीज बताओ ना तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं है"? 
तो विश्वास कीजिए कि आपका जवाब महत्वपूर्ण नहीं है दिल की धड़कन को नियंत्रित रखना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
यह पत्नी द्वारा किया गया नार्को टेस्ट होता है धड़कन जरा सी भी तेज हुई कि खेल खत्म😆😆




पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प | Pati Patni Funny Jokes In Hindi For Whatsapp :-






पत्नी - अजी सुनते हो ऊपर से वह बैग उतार देना मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है।
पति - तो जबान से ट्राई कर ले।
पति ICU में है😆😆😆





पत्नी - सुनो जी अगर मैं मर गए तो तुम दूसरी शादी कितने दिनों बाद करोगे?
पति - महंगाई का जमाना है कोशिश तो यही करूंगा कि  श्राद्ध के साथ ही रिसेप्शन एडजस्ट हो जाए😆




Husband Wife Jokes in Hindi - Funny jokes for Whatsapp :-






मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,
मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी
डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है
पर मरीज घबराया हुआ है।
डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो?
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं..!
इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया...!
डॉक्टर:- हलो..
बीवी:- हलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं?
मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया☺ सहारनपुर चौक पर।
डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे?
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट...!
डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है☺ पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है
पत्नी: तो अब क्या करूं?
डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी
पत्नी: ठीक है जा रही हूँ...!
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ
डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को☺ ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे..!
और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना...!





एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की
लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद Office चला गया।
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली:-
धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में
घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!

आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला:-

“सॉरी मैम पैसे नहीं हैं…!!”
आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,
सारे दिन रोई…परेशान हुई
घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर
खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब…??
पैसे नहीं है…!!

पति गुस्सा करता हुआ बोला:-
और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं?
उनका कुछ नहीं कर पाईं?
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम
एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता।

पत्नी बहुत ही धीरज से बोली:-
“बेलन तो आज एक और टूटेगा!
पैसा बैंक में नहीं.. तुम्हारे खाते में नहीं था..!!
😄😄😄😄😄😄😄




Husband Wife Jokes & Chutkule in Hindi :-






बेकार ही कहते हैं लोग कि..
पत्नियाँ कभी अपनी गलती नहीं मानती...!
मेरी वाली तो रोज मानती हैं..
.
.
गलती हो गई तुमसे शादी कर के...!





शास्त्रों के अनुसार…
हर लड़की में 9 देवियों का वास होता है..
लेकिन शादी के बाद कौन सी देवी एक्टिव होगी,
ये पति के कर्मों पर निर्भर होता है..!





पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी :- I LOVE YOU
पति :- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी :- मै माँ बनने वाली हूँ
पति :- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर) :- बच्चे के बाप तुम नहीं हो...!!




इन्हें भी पढ़ें :-


Comments

Popular posts from this blog

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बजरंग दल स्टेटस शायरी इन हिन्दी, Bajrang Dal Status, Status for Bajrang Dal, Bajrangbali Status, Bajrang Dal Funny Shayri,Quotes For Valentines Day

फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

टाइगर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स, स्लोगन एवं कविता | चीता पर शायरी | Best Tiger Shayari, Status, Quotes, Jokes, Slogans, Poetry & Thoughts

साड़ी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, स्लोगन, नारा, सुविचार, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Best Saari / Saree Shayari, Status, Quotes, Photo, Images, Suvichar, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp

2 Line Shayri, दो लाइन के शेर, Two Line Hindi Shayri on Love, Two Line Sad Shayri, दो लाइन शायरी

चश्मा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | Best Chasma Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts