Happy New Year: Wishes, Messages, Quotes, Greetings, Shayrs, Status, Quotes, Photo, Wallpaper, Slogans, SMS & Whatsapp Status In Hindi For Facebook & Whatsapp | नववर्ष पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, सुविचार, नारे, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश हिन्दी में | नया साल मुबारक हो शायरी संदेश
Happy New Year: Wishes, Messages, Quotes, Greetings, Shayrs, Status, Quotes, Photo, Wallpaper, Slogans, SMS & Whatsapp Status In Hindi For Facebook & Whatsapp | नववर्ष पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, सुविचार, नारे, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश हिन्दी में | नया साल मुबारक हो शायरी संदेश :-
Are You Looking for new year status & Wishes for 2021?
Then You Are In right Place everyone is looking for new year status And New Year Wishes in hindi & English. Like always we are here with a unique collection of happy new year status And Happy New Year Wishes for whatsapp and facebook, wishes and sms & Messages which you can send to your friends on this new year.
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख़्तों ताज़ नहीं होती
ढ़ुंढ़ लेना अंधेरों में भी मंज़िल अपनी,
जुगनु कभी रौशनी के मोहताज नहीं होती।
HAPPY NEW YEAR
“नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।” ― नया साल आपको मुबारक हो।
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।
― नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
नए सपने, नए अपने, नए वादे, नए कस्मे, नए मंज़िल, नए राहे, नयी बात, नया विश्वास कुछ सिंपल कुछ ख़ास हर पल रहे बिंदास।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।”
।।नया साल मुबारक हो।।
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 का…
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..!
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।”
― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी,
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं गुजर जायेगी।
आपके नए साल के संकल्पों के अनुसार आपकी सभी परेशानियाँ खत्म हो सकती हैं।
एक नया साल और हमारे लिए इसे सही करने का एक और मौका।
एक नया साल। एक ताजा, स्वच्छ शुरुआत! यह कागज की एक बड़ी सफेद शीट होने की तरह है।
हम पुस्तक खोलेंगे। इसके पृष्ठ खाली हैं। हम स्वयं उन पर शब्दों को रखने जाने वाले हैं। पुस्तक को अवसर कहा जाता है और इसका पहला अध्याय नव वर्ष दिवस है।
आओ नववर्ष 2021 की शुरुवात नए जोश और सकारात्मक सोच के साथ करे।
आशा है कि आने वाले वर्ष की दहलीज से मुस्कुराते हुए फुसफुसाए, यह और खुशी होगी।
यदि आपने मुझसे मेरे नए साल के संकल्प के लिए कहा, तो यह पता लगाना होगा कि मैं कौन हूं।
इसे अपने दिल पर लिखें कि हर दिन वर्ष में सबसे अच्छा दिन है।
नया साल हमेशा अपने साथ कुछ ना कुछ नया लेके आता हैं।
हर नई शुरुआत किसी न किसी शुरुआत के अंत से होती है।
प्रत्येक नए दिन में छिपे अवसरों को खोजने के संकल्प के साथ नए साल का अनुमोदन करें।
मैं नए साल की प्रार्थना करना चाहता हूं, संकल्प नहीं। मैं साहस के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ।
नए साल का संकल्प कुछ ऐसा है जो एक साल में और दूसरे से बाहर हो जाता है।
नए साल का दिन हर आदमी का जन्मदिन होता है।
नया साल हमारे सामने खड़ा है, एक किताब में एक अध्याय की तरह, लिखे जाने की प्रतीक्षा है।
नए साल को देखने के लिए एक आशावादी मध्य रात तक रहता है। एक निराशावादी यह सुनिश्चित करने के लिए रहता है कि पुराने साल निकल गए।
अपने पिछले वर्ष की सभी असफलताओं को नए साल में अपना सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक बनने दें।
दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी का नया वर्ष मंगलमय होगा 2021 का यह साल आपके सरे सपनों को पूरा करे यही ईश्वर से हमारी प्राथना हैं. दोस्तों अगर आप सभी को हमारा हिन्दू न्यू ईयर शायरी | न्यू ईयर शायरी 2021 | हैप्पी न्यू ईयर इन हिंदी स्क्रिप्ट | फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी | न्यू ईयर लव शायरी | New Year wishes for students | new year wishes, greetings | New Year wishes for friends | Heart touching New Year Wishes for best friends | Short New Year wishes Happy New Year Quotes In Hindi And English का पोस्ट पसंद आया हो तो इसे जरुर शेयर करे अपनों में धन्यवाद आप सभी मित्रों का Happy New Year.....
Comments
Post a Comment