विश्व तम्बाकू / धूम्रपान दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | World No Tobacco Day Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
विश्व तम्बाकू / घूम्रपान निषेध दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | World No Tobacco Day Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
विश्व तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू के उपयोग के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए पुरे विश्व में मनाया जाता हैं। थोड़ी सी जागरूकता ही काफी हैं जो दुनिया भर में तंबाकू के उपयोग को कम करने में मदद कर सकता हैं। हम आज के दिन इस अवसर पर सभी भाइओ और बहनो के लिए इस पोस्ट विश्व तंबाकू निषेध दिवस – World No Tobacco Day in Hindi के माध्यम से जागरूक करना चाहते है। यह पोस्ट अच्छा लगे कोट्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
ऐसे दोस्त जिनकी वजह से आपको सिगरेट जलानी पड़े तो ऐसे दोस्तों को जला दो।
समाज यदि हैं बचाना,
तो तम्बाकू को हैं भगाना।
अपना नही तो माँ बाप का ख्याल करों,
तंबाकू को गुड बाय कहकर सबका कल्याण करो।
इतने भी मत बनो नादान
तंबाकू से सेहत को होता नुकसान।
सब मिलकर तम्बाकू से नाता तोड़ो
और अब स्वस्थ जीवन से अपना नाता जोड़ो।
वो बुलाती है मगर जाने का नहीं ,
अरे साहब, तम्बाकू है सेहत के लिए हानिकारक इसे खाने का नहीं।
तंबाकू एक धीमा जहर है, इससे दूर रहो।
चलो नशा मुक्ति अभियान चलाए,
और सबको नशा के खतरे से अब हम बचाएं।
मैं बहुत ही खुश हूँ कि मैंने अपने 66 साल की उम्र तक कभी भी तम्बाकू या शराब नहीं पिया;
मैंने अपने उन दोस्तों को दफनाया है जो शराब और तम्बाकू का सेवन करते थे।
टूटे सब अरमान, कैंसर द्वार को ताके।
हृदयरोग तड़पाय, मौत आंखों में झांके।।
तंबाकू कंपनियां अपने सर्वश्रेष्ठ ग्राहकों को मार देती हैं।
हजार मील की यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती है,
तंबाकू को ना कहकर अपने लक्ष्य के लिए पहला कदम उठाएं।
आप तम्बाकू खाते है और बाद मे,
तम्बाकू बीमारी बनकर आपको खाता है।
तम्बाकू का अंजाम मौत का पैगाम।
तम्बाकू एक गंदी आदत हैं जैसे कथन के लिए मैं समर्पित हूं।
पैमाना, उँगलियों में सिगरेट फँसा है,
धुआँ धुआँ यादें हैं, हकीकत बस नशा है।
जले इसी बहाने कितने सिगरेट, की इक कश मौत थी, इक कश जिंदगी।
उंगलियो में पकड़ी सुलगी हुई सिगरेट को देख ये ख्याल आया,
मैं इसे फूँक रहा हूँ या ये मुझे।
होठो में भरकर मुस्कान क्या खूब वो शर्माती थी,
एक दिन हँसी तो जाना, कमबख्त विमल खाती थी।
मसल कर हथेली पर अपनी तम्बाकू,
लाइफ लाइन कम क्यूँ किए जाते हो।
तम्बाकू को जिसने गले लगाया,
मौत को उसने पास बुलाया।
ध्रुमपान आपको मारे, उससे पहले आप उसे मार दो।
गुटखा, पान, तम्बाकू, इनसे हैं नुकसान,
मुँह का कैंसर होता हैं और जा सकती हैं जान।
तम्बाकू खाने वाला तम्बाकू को समझता है मित्र,
शायद वो गौर से नही देखता पैकट पर छपा चित्र।
धुंए को जबरदस्ती अपने फेफड़ों के नीचे धकेलना फेफड़ो का बलात्कार है,
यह मेरे शरीर पर मेरी इच्छा के विरूद्ध हमला करता है जो सही नहीं है।
तम्बाकू कैंसर का कारण होता हैं।
खूबसूरत रिश्ते और जिम्मेदारियों को पहचाने,
ध्रुमपान स्वास्थ्य के लिए एक जहर है जाने।
आप सिगरेट नहीं जलाते,
बल्कि सिगरेट आपको जलाती है।
तम्बाकू है बुरा नशा, जो कर दे जीवन की दुर्दशा।
स्मोकिंग छोड़ना दुनिया का सबसे आसान काम है। मुझे पता है क्योंकि मैंने ये हज़ारों बार किया है।
सिगरेट एक ऐसी पाइप है जिसके एक छोर पर आग है और दुसरे पर एक मूर्ख।
धूम्रपान आपको वजन कम करने में मदद करता है – एक बार में एक फेफड़ा।
कई हजार भारतीय हर रोज धूम्रपान करना छोड़ देते हैं – मरने के द्वारा।
Comments
Post a Comment