खामोशी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता, फोटो | Best Khamoshi Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
खामोशी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता, फोटो | Best Khamoshi Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Khamoshi Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
दर्द हद से ज्यादा हो तो आवाज छीन लेती है,
ऐ दोस्त, कोई खामोशी बेवजह नहीं होती है।
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है।
जब बातों को कोई न समझे
तो बेहतर है खामोश हो जाना।
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी हैं और शोर भी हैं,
तूने गौर से नहीं देखा इन आखों में कुछ और भी हैं।
हम खुश थे तो लोगों को शक भी न हुआ,
जरा सी खामोशी ने हमारी सारे राज खोल दिए।
शोर तो दुनिया वालों ने मचाया है हमारे कारनामों का,
हमने तो जब भी कुछ किया ख़ामोशी से ही किया है।
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं हम एक दूसरे के करीब से,
फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है।
हम खामोशी से देते हैं खामोशी का जवाब,
कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते।
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए,
एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए।
खामोशी बहुत कुछ कहती है,
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।
खामोशी जुर्म हैं इस दौर में बोलना सीखो,
वरना मिट जाओगे हालात के तुफानो में।
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे आग दबी होती है।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह।
मेरी खामोशियों पर भी उठ रहे थे सौ सवाल,
दो लफ्ज़ क्या बोले मुझे बेगैरत बना दिया।
शोर की तो उम्र होती है,
खामोशी सदाबहार है।
बहुत रूलाया हैं लोगों ने ऐ मौत,
अगर तू साथ दे तो सब को रूलाने का इरादा हैं मेरा।
खामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है।
जब से ये अक्ल जवान हो गयी,
तब से खामोशी ही हमारी जुबान हो गयी।
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे
कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
Comments
Post a Comment