फितरत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fitrat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
फितरत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fitrat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Fitrat Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या।
दुश्मन भी दुआ देते हैं मेरी फितरत ऐसी है,
दोस्त भी दगा देते हैं मेरी किस्मत ऐसी है।
उनकी फितरत परिंदों सी थी मेरा मिज़ाज दरख़्तों जैसा,
उन्हें उड़ जाना था और मुझे कायम ही रहना था।
हर कोई रखता है ख़बर ग़ैरों के गुनाहों की,
अजब फितरत हैं कोई आइना नहीं रखता।
मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि,
दर्द सहने का लुत्फ़ उठाता हु मैं।
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत हैं मुस्कुराने की।
बात तो की थी आपसे किसी और की फितरत समझने के लिए,
लेकिन कब आप मेरे दिल की फितरत बनते गए पता ही न चला।
बदलना वक़्त की फ़ितरत में है,ये
बदल ही जायेगा
आज गम की घटायें दिख रही हैं,कल को सूरज निकल आयेगा
ऐसा नही कि मेरे इन्तजार की उन्हें खबर नही,
लेकिन, तड़पाने की आदत तो उनकी फितरत में शुमार है।
ये मेरे दिल की जिद है की प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ,
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीं।
ज़माना चाहता है क्यों, मेरी फ़ितरत बदल देना,
इसे क्यों ज़िद है आख़िर,फूल को पत्थर बनाने की।
फितरत किसी की यूँ ना आजमाया कर ए जिंदगी,
क्यूंकी हर शख्स अपनी हद में लाजवाब होता है।
कुछ तो बात है तेरी फ़ितरत में ऐ सनम,
वरना तुझको याद करने की खता हम बार-बार ना करते।
साहिबा साजिशे तो चाहें जैसी रच लें,
नकली आंसू तों पुरानें हों गयें।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
वो दोस्त जीवन भर क्या साथ देगे जिन्होने,
चौराहे पर हवलदार देखकर गाड़ी से उतार दिया।
मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।
मुझे भी सिखा दो, भूल जाने का फितरत,
मैं थक गयी हूँ, तुझे याद करते करते।
मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।
मुझे भी सिखा दो, भूल जाने का फितरत,
मैं थक गयी हूँ, तुझे याद करते करते।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment