Best Ehsaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | एहसास पर वायरल खुबसूरत शेर शायरी

Best Ehsaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | एहसास पर वायरल खुबसूरत शेर शायरी :-







We bring to you the cool Ehsaas Shayari collections and Hindi and Urdu shayari messages taken from WhatsApp and Facebook. Express your love and happiness on the even of Ehsaas to you dear ones through these heart-touching Hindi and Urdu poetry on WhatsApp, Facebook, Twitter and other social platforms.
You can also browse through our Aasman shayariAaina shayariAjnabi shayari, and Aawaz shayari.






एक तेरा ही तो ख्याल हैं मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कराता हैं।




खामोशी भेज रहे हैं खत में,
अल्फाज तुम पढ़ लेना।






आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता।




दुरुस्त कर ही लिया मैंने नजरिया अपना,
कि दर्द न हो तो मोहब्बत मजाक लगती है।





मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।





एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए,
पर तब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा।




इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ,
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।




एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं।





सुनो, इतनी भी लापरवाही तेरी ठीक नहीं☺
हमें दिल में रख कर भुल जाते हों।




उनकी ना थी गलती हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो मोहब्बत से बात करते थे हम मोहब्बत ही समझ बैठे।




रहता रहा दिवारो में,
तुम होते तो घर होता।




तेरे दीदार के खातिर आते हैं तेरी गलियों में,
वर्ना आवारगी के लिए तो पुरा शहर पड़ा हैं।




नींद ना भी आए तो सो जाया करो,
देर रात तक जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती।





तुम्हे क्या पता किस दर्द मे हु मै,
जो कभी लिया ही नही उस कर्ज़ मे हु मैं।




चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही,
रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है।




दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।




अपनी हालात का ख़ुद एहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं।




ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी,
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा।




मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।




मेरे लिए एहसास मायने रखता है,
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो।





जब लगा था 'तीर' तब इतना दर्द ना हुआ था,
जख्म का एहसास तब हुआ, जब कमान देखी अपनो के हाथ।





तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया,
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।




वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते,
एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है।




कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।




मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,
ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता।





होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास, 
एक बार मुझे मर तो जाने दो।




तुम्हारे साथ होने से, 
सब के पास होने का एहसास होता है।




किसी से बस इतना ही नाराज होना,
कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए।




दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।





मेरी बहकी हुई बातों का बुरा मत मानो,
मेरे एहसास को तहज़ीब कुचल देती है।




इसी तूफ़ान में घिर जाते हैं लाखों साहिल,
एक राही जिसे एहसास न हसरत न तलब।




बात सहरा में चली जब हमारी प्यास की,
दूर तक फैली रही फिर चाँदनी एहसास की।




इन से ज़िंदा है ये एहसास कि ज़िंदा हूँ मैं,
शहर में कुछ मेरे दुश्मन हैं बहुत अच्छा है।




कौन तन्हाई का एहसास दिलाता है मुझे,
ये भरा शहर भी तन्हा नज़र आता है मुझे।




अब तो ये भी नहीं रहा एहसास,
दर्द होता है या नहीं होता।





दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।




हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल तो हमेशा उदास ही रहता है।






Ehsaas Shayari Dp, Aman Singh Photo
Aman Singh

















मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। 

धन्यवाद।।

Comments

Popular posts from this blog

कत्ल / कातिल पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Qatl / Qatil Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

सावन / श्रावण सोमवार पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, मैसेज एवं कविता | पहले / अंतिम सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Sawan Somvar Shayari Quotes SMS Message in Hindi Download Sawan Somvar Best wishes Full HD Photo Pics images wallpaper Sawan Somvar Facebook Whatsapp Status Shayari Photo Picture 

जवानी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jawaani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

Gram Pradhan Mukhiya Pradhani Panchayat Chunav Shayari Status Quotes Slogans Image Poetry & Thoughts in Hindi For Facebook & Whatsapp | ग्राम प्रधान मुखिया प्रधानी पंचायत चुनाव पर शायरी स्टेटस कोट्स नारे सुविचार एवं कविता हिन्दी में

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

भूत पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकिला एवं कविता | Best Ghost / Horror Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

बजरंग दल स्टेटस शायरी इन हिन्दी, Bajrang Dal Status, Status for Bajrang Dal, Bajrangbali Status, Bajrang Dal Funny Shayri,Quotes For Valentines Day

बेरोजगारी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारा, सुविचार, दोहा, अनमोल कथन एवं कविता हिन्दी में | Unemployment Shayari, Status, Quotes, Suvichar, Slogans, Images, Instagram Captions, Poetry & Thoughts in Hindi For Facebook & Whatsapp

अनाज शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | फसल कटाई शायरी | Aanaz Shayri Status In Hindi

Best Bike Rider Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts In English | Bike Rider Status Captions for Bike Lovers | Best Quotes for Bike Lovers | Bike Status for WhatsApp | New Bike Status Shayari | Bike Racing Status Shayari | Bike Status for FB | Bike Captions For Instagram