2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी | Latest New 2 Lines Best Top Romantic Collection of Badlaw / Parivartan Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message Jokes memes SMS Photos Images HD Wallpaper Instagram Captions Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Shayari On Badlaw / Change:-
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी | Latest New 2 Lines Best Top Romantic Collection of Badlaw / Parivartan Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message Jokes memes SMS Photos Images HD Wallpaper Instagram Captions Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Shayari On Badlaw / Change:-
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
नए ज़माने का दौर है साहब,
खुद में बदलाव लाना ही बदला लेना है ।।
समाज सुधारने से बेहतर है
की पहले खुद को सुधारो ।।
बदलते लोगो को उगते सूरज को सलाम करते देखा है,
मैंने तो वक़्त को भी अपना बयान बदलते देखा है ।।
बदला लेने की नहीं
खुद में बदलाव लेन की सोच रखो ।।
मुझे बदलना पड़ा वक़्त के साथ,
दुनिया ने बड़ी जल्दी कमजोरियां समझ ली मेरी ।।
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
तकदीर ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल कर चले, फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने भरोसा तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोगो को लगता है बहुत बदल गए हम ।।
जो अपने नहीं उन्हें मानाने में लगे है,
गैरों को अपनापन दिखाने में लगे है,
कोई नहीं है यहाँ बिना मुखोटे का,
सब असली चेहरे छिपाने में लगे है ।।
नहीं बदल सकते हम खुद को औरो के हिसाब से,
एक लिबास हमें भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से ।।
लफ्ज़ भी बदलते है, लफ्ज़ के मायने भी,
लोग किरदार बदलते है और आईने भी ।।
बदले नहीं है हम,
बस दुनिया को जान गए है ।
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
हम उन सूखे पत्तो की तरह है,
अगर जले तो पूरा जंगल ही शमशान बना देंगे ।
तूने जो दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना,
तेरा बदलना तो मालूम था,
अब मे बदलूंगा तो बदलाव देखना ।
बदला जो मिजाज हमने तो तुम हैरान क्यों हो,
मेरे बदले मिजाज के तो जिम्मेदार तुम खुद हो ।।
उसे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने,
कभी खुद से भी सवाल करना की क्या तुम वही हो ?
ज़िन्दगी में कुछ बदलाव जरूरी होते हैं,
क्योकि वही कुछ बदलाव आप को और भी आगे ले जाते है ।
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
हमारा वक़्त बदला,
और उनकी पसंद ।।
वक़्त के साथ साथ मै बदलता गया को छोड़के
खुदको बेहतर बनाने लगा।
हमेशा दर्द में खोये रहना अच्छा नहीं होता,
एक बार आप खुश हो के तो देखो,
दुनिया कितने रूप बदलते है ।
ज़िन्दगी में समस्याए हर दिन खड़ी होती है ।
जीत उनकी होती है जिनकी सोच बड़ी होती है ।
बदला लेने से ज़्यादा मज़ा,
बदला जाने में है ।।
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
बदलाव जरुरी है पर बदलाव लोगो की आदत मैं,
करो, उन्हें बदलने की कोशिश मत करो ।।
खामोशियाँ बयां कर रही है बदलाव को,
लगता है तजुर्बे ने जख्म गहरे दिया है ।
रोज़ बदलते है नियम ज़िन्दगी के,
रोज़ फैसले भी बदल जाते है,
सब उनके हक़ में आते ही,
लोग वदो से मुकर जाते हो ।।
हालत तो ना जाने कब बदलेंगे,
पर लोग जरूर बदल गए ।।
रास्ते बदलना तो उनकी आदत थी,
हम बेवजह उनसे खुशियों की आस लगा के बैठे थे ।।
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
किसी की बुद्धि का माप उसके बदलाव लाने की क्षमता है
-अल्बर्ट आइंस्टीन
हर कोई दुनिया को बदलने के बारे में सोचता है, लेकिन कोई भी खुद को बदलने के बारे में नहीं सोचता है।
-लियो टॉल्स्टॉय
हर महान सपना एक सपने देखने के साथ शुरू होता है। हमेशा याद रखें, आपके पास ताकत और धैर्य हैं। दुनिया को बदलने के लिए सितारों तक पहुंचने का जुनून है।
-हेरिएट टबमैन
यदि आपको कुछ पसंद नहीं है, तो इसे बदल दें। यदि आप इसे बदल नहीं सकते हैं, तो इसके प्रति अपना रवैया(attitude) बदलें।
-माया एंजेलो
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।
-नेल्सन मंडेला
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
परिवर्तन का रहस्य अपनी सारी ऊर्जा को पुराने से लड़ने पर नहीं, बल्कि नए निर्माण पर केंद्रित करना है
-सुकरात
यदि हम किसी अन्य व्यक्ति या किसी ओर समय की प्रतीक्षा करते हैं तो परिवर्तन नहीं आएगा। हम वही हैं जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। जिस परिवर्तन को हम चाहते हैं, वही परिवर्तन हम हैं।
-बराक ओबामा
सच्चा जीवन तब जीया जाता है जब छोटे छोटे बदलाव होते हैं
-Leo Tolstoy
गतिशील होने से ये नहीं बदलता कि आप कौन हैं। यह केवल आपकी खिड़की के बाहर के दृश्य बदलता है।
-Rachel Hollis
वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
-महात्मा गांधी
2 लाइन्स बदलाव /जीवन में बदलाव / आदत में बदलाव करने पर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज गजल मीम्स इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन लाइन्स कविता एवं संदेश इन हिन्दी परिवर्तन पर शायरी | बदलने पर शायरी | बदलाव लाने पर शायरी | हालात में बदलाव पर शायरी | बदलाव करने वाले पर शायरी:-
निराशावादी(pessimist) हवा के बारे में शिकायत करता है; आशावादी(optimist) इसे बदलने की उम्मीद करता है; यथार्थवादी(realist) पाल को समायोजित करता है।
-William Arthur Ward
सपने बदलाव के लिए बीज हैं। कुछ भी बीज के बिना कभी नहीं बढ़ता है, और कुछ भी बिना सपने के कभी नहीं बदलता है।
-Debby Boone
कल मैं चतुर था, इसलिए मैं दुनिया को बदलना चाहता था। आज मैं बुद्धिमान हूँ, इसलिए मैं खुद को बदल रहा हूँ।
-Jalaluddin Mevlana Rumi
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।
-नेल्सन मंडेला
यदि आप चीजों को देखने के तरीके को बदलते हैं, तो आप जिन चीजों को देखते हैं वो भी बदल जाती हैं।
-Wayne Dyer
ऐसी ही दिलचस्प शायरी,स्टेटस,कोट्स, जोक्स और कहानियों के लिए हिन्दी Express को अभी Bookmark करे।
Comments
Post a Comment