हैप्पी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय विश्व युवा कौशल दिवस पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन कोटेशन पोस्टर सुविचार अनमोल कथन लाइन्स निबंध दोहे श्लोक कविता संदेश लेखन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश इन हिन्दी | वर्ल्ड युथ स्किल्स डे शायरी इन हिंदी | नई सोच युवा जोश शायरी | युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति शायरी | छात्र शक्ति शायरी | युवाओं के लिये प्रेरणादायक शायरी | युवाओं के लिए सुविचार | राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर शायरी | युवा एकता शायरी | Latest New 2 Lines Happy Global International / National / World Youth Skills Day Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English :-
विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना 11 नवम्बर 2014 में संयुक्त राष्ट्र यूएन महासभा दूारा की गई थी। जिसके बाद इसकी शुरुआत पहली बार 15 जुलाई, 2015 से की गई थी, जो हर साल पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास प्रयोजन, युवा वर्ग के स्किल और उनके कार्यों को डेवलप करना है। जिससे युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
विश्व युवा कौशल दिवस, युवा वर्ग के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है, क्योंकि इस दिन युवाओं के लिए कई प्रकार की कौशल तकनीकी और व्यापारिक शिक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। जिससे वे अपने स्किल को डेवलप कर अपने लिए व्यवसाय के नए अवसर खोज सकें।
भारत में इस युवा कौशल विकास की योजना की शुरुआत हाल ही के वर्षों में की गई है, इसके अंतर्गत युवाओं को स्वारोजगार के लिए अपने स्किल को डेवलप करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Youth Skills Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts with Images :-
युवा शक्ति में है लाखों तमन्नायें
युवा शक्ति में है लाखों इच्छाएं
युवा शक्ति में है लाखों आशाएं
युवा शक्ति में है लाखों अकांक्षाएं।
वे अपने सपनों को साकार करने निकले करके पूरी अपनी पढ़ाई
सपने तो सपने हैं, दो वक़्त की रोटी के लिए कर रहे जीवन से लड़ाई।
निराश युवा शक्ति को भांप गयी राजनीति देखो,
उन्हे वश में करने के लिए तैयार हो रही कुनीति।
युवा आसानी से धोखा खा जाता हैं,
क्योंकि वह उम्मीद करने में बहुत तेज होता हैं।
लज्जा युवाओं के लिए एक आभूषण,
लेकिन बुढ़ापे के लिए एक तिरस्कार है।
किसी युवा को भ्रष्ट करने का पक्का तरीका है की उसे ये सिखाओ की वो अपने से अलग सोचने वालों की तुलना में खुद उसके जैसी सोच रखने वालों का अधिक सम्मान करे।
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है, एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है। शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।
विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Youth Skills Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts with Images :-
वरिष्ठ व्यक्ति जंग का ऐलान करते हैं,
लेकिन वो तो नौजवान हैं जिन्हें लड़ना और मरना होता है।
सच कहना बहुत कठिन होता है और युवा बहुत कम ही इसकी क्षमता रखते हैं।
अपनी जवानी का आनंद लो,
तुम इस क्षण जितने युवा हो उतने फिर कभी नहीं होगे।
मैं उस एकांत में रहता हूँ जो युवावस्था में तकलीफ देह है, लेकिन परिपक्वता के दिनों में स्वादिष्ट।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअत से उछालो यारो।
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।
विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Youth Skills Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts with Images :-
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर,
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की।
अक्सर परिपक्क्वता जवानी से अधिक बेतुकी होती है और बहुत बार युवाओं के साथ सबसे अधिक अन्यायपूर्ण भी।
यौवन प्रकृति का उपहार है,
लेकिन उम्र कला की एक कृति है।
आप पैसों के बिना जवान हो सकते हैं लेकिन आप इसके बिना बूढ़े नहीं हो सकते।
यौवन युवाओं पर बर्वाद हो जाता है।
युवा की शक्ति और देश
भक्ति कम नहीं नहीं होती।
अपनी जवानी का भरपूल इस्तमाल करना दोस्तों
ये टाइम कभी वापस आने वाला नहीं है।
युवा रहने का राज है कभी अनउपयुक्त भावना मत रखो।
विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, स्लोगन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Youth Skills Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Slogans, Poetry & Thoughts with Images :-
युवाओं का कर्तव्य है भ्रष्टाचार को ललकारना।
दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है।
मैं भविष्य जानने के लिए युवाओं को पढ़ाने जाता हूँ।
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है,
लक्ष्य पाने के सपने को नाकाम नहीं करना है।
युवा देश की शान है युवा देश की पहचान है।
युवा की बहादुरी पर शक ना करना वो जब बोलते है तो करके दिखाते है।
जवानी ही सही वक्त है खुदको बदलने का।
Comments
Post a Comment