Ezoic क्या है और ये कैसे काम करता हैं - Ezoic Kya Hain Aur Ye Kaise Kam Karta Hain - What Is Ezoic In Hindi & How Does Ezoic Works - इससे Hindi Blog या Website की earning कैसे बढ़ाये - Ezoic Se Blog Revenue Kaise Badhaye - Ezoic के साथ Hindi Website की Income Double कीजिये | Ezoic For Hindi Websites And Blog - Ezoic के Benefits और Requirements हिन्दी में - Ezoic Se Double Paise Kaise Kamaye :-
नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले है कि Ezoic क्या है और ये कैसे काम करता है और आज कि इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताने वाले हैं कि Ezoic से आप अपनी Earning को कैसे बढ़ा सकते है क्योकि Ezoic का प्रयोग करके आप अपने Blog / Website की Earning को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
Ezoic का उपयोग करने के लिए जरूरी हैं कि आपके Blog या Website पर पहले से ही Google Adsence का Approval हो। क्योकि ये Google Adsense से Certified है।
Ezoic क्या है ( what is ezoic ) ?
अगर आपको भी पता नही की Ezoic क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं? तो मैं आपको बता दूं कि Ezoic एक Google द्वारा प्रमाणित Ad Publishing Platform हैं। Ezoic का इस्तेमाल करके आप अपनी Blog या Website के Earning को कई गुना तक बड़े ही आसानी से बढ़ा सकते हैं।
Ezoic सिर्फ व सिर्फ़ Google Adsence के साथ कम करता हैं। अगर आप Google Adsence का इस्तेमाल अपने Blog या Website को Monetize करते हैं और आपको इससे CPC कम मिलता हैं तो ऐसे में Ezoic आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं।
Ezoic कैसे काम करता है | How Does Ezoic Works :-
जानकारी के लिए मैं आपको बता दूँ कि Ezoic एक Artificial Intelligence पर कार्य करने वाला Google द्वारा प्रमाणित Ad Publishing Platform हैं। जब आप Ezoic को Google Adsence के साथ Link करते हैं तो यह अपने Artificial Intelligence की सहायता से सबसे High Cpc Ad को ही अपके Website पर दिखता है जिससे आपकी Revenew काफी हद तक बढ़ जाती है। जब आप इस Ad Network का इस्तेमाल करते है तो ये Users के स्क्रीन साइज़ के हिसाब से Ads Show करता है और Users के Behavior के हिसाब से ही Ad Show करता है। जिसकी वजह से आपकी Income Adsense के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। क्योकि Users जहा पर ज्यादा क्लिक करता है ये उसे ट्रैक करके वही पर Ads दिखता है।
Ezoic से monitize करने के लिए requirement :-
Ezoic से Approvel लेने के लिए आपको उसके कुछ खास शर्तों को पूरा करना जरूरी हैं तभी आप इसका Approval ले पाएँगे।
▪ आपके Blog या Website की मासिक Traffic या Visitors कम से कम 10000 होने चाहिए।
▪ आपके Blog या Website पर प्रकाशित सारे Content Original होने चाहिए।
▪ आपके Blog या Website Google Adsence द्वारा Approved होना चाहिए।
अगर आप ऊपर दिये सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको Ezoic से Approval मिल जाएगी।
Ezoic को इस्तेमाल करने के क्या फायदे है :-
तो अब बात आती हैं कि अगर हम अपने Adsence Account को Ezoic के साथ Link करते हैं तो हमें इसके क्या Benefits मिलेंगे। तो चलिए देखते हैं।
▪ Ezoic से आपको Google Adsence के मुकाबले कई गुना ज्यादा Earning होगी।
▪ Ezoic द्वारा प्रदान की गई सभी Ad High CPC वाले होते हैं।
▪ Ezoic एक मोबाइल फ्रेंडली Ad Network है।
▪ Ezoic आपके साइट पर CDN उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से आपकी साइट की Speed भी बहुत इनक्रीस हो जाती है।
▪ Ezoic में आप 20 डॉलर पर Withdrawl कर सकते है।
Comments
Post a Comment