राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, सुविचार, अनमोल कथन, इमेज, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में | National / International Youth Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Photos, Images, Wallpaper Download, Instagram Captions, Slogans, Suvichar, Poetry and Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | Rashtriya Yuva Diwas Shayari In Hindi

 राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, सुविचार, अनमोल कथन, इमेज, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिन्दी में | National / International Youth Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Photos, Images, Wallpaper Download, Instagram Captions, Slogans, Suvichar, Poetry and Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | Rashtriya Yuva Diwas Shayari In Hindi :-





Find the Best युवा दिवस Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.





स्वतंत्र  होने  का  साहस  करो। जहाँ  तक  तुम्हारे  विचार  जाते  हैं  वहां  तक  जाने का  साहस  करो, और  उन्हें  अपने  जीवन में  उतारने  का  साहस  करो।




यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक  बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।




जीवन में परेशानियां कितनी भी हो लेकिन लक्ष्य के लिए कोशिश करते रहना, क्योंकि सफलता एक दिन मिल ही जाएगी।




युवा जिस काम को करने की सोचता है, तो उसी वक्त उसे पूरा करने की ठान लेता है।




सच बोलना बहुत ही मुश्किल होता है, आजकल के युवा इन सब से बहुत कम लगाव रखते हैं।




ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।




युवा की बहादुरी पर शक ना करना वो जब बोलते है तो करके दिखाते है।




अपनी जवानी का भरपूल इस्तमाल करना दोस्तों
ये टाइम कभी वापस आने वाला नहीं है।




युवाओं का कर्तव्य है भ्रष्टाचार को ललकारना।




मैं भविष्य जानने के लिए युवाओं को पढ़ाने जाता हूँ।




अक्सर परिपक्क्वता जवानी से अधिक बेतुकी होती है और बहुत बार युवाओं के साथ सबसे अधिक अन्यायपूर्ण भी।




आप पैसों के बिना जवान हो सकते हैं लेकिन आप इसके बिना बूढ़े नहीं हो सकते।




देश का नींव युवा शक्ति से है देश का भविष्य युवा शक्ति से है देश के उत्थान का कारण युवा शक्ति है देश के पतन का कारण युवा शक्ति है।




डिग्री लेकर फिर रहा युवक आज रोड पर और अक्षर-अज्ञानी राज कर रहे सिंघासन पर देखो कैसा संकट आ गया आज इस देश पर - युवक चाह कर भी कुछ ना कर पा रहा अपने बल पर।




निराश युवा शक्ति को भांप गयी राजनीति देखो, उन्हे वश में करने के लिए तैयार हो रही कुनीति।




सुन्दर-सुन्दर सपने दिखाकर खींच लाए इस दल में क्या-क्या सोचा था ओर क्या हो गया एक पल में?




युवा आसानी से धोखा खा जाता हैं क्योंकि वह उम्मीद करने में बहुत तेज होता हैं।




किसी युवा को भ्रष्ट करने का पक्का तरीका है की उसे ये सिखाओ की वो अपने से अलग सोचने वालों की तुलना में खुद उसके जैसी सोच रखने वालों का अधिक सम्मान करे।




वरिष्ठ व्यक्ति जंग का ऐलान करते हैं लेकिन वो तो नौजवान हैं जिन्हें लड़ना और मरना होता है।




मैं उस एकांत में रहता हूँ जो युवावस्था में तकलीफ देह है, लेकिन परिपक्वता के दिनों में स्वादिष्ट।




मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,
युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है।




वो नादान है, पर बड़ो सा दिमाग रखता है,
खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है।




पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से।




उठ बाँध कमर क्यों डरता है?
फिर देख खुदा क्या करता है।




“मैं कर नहीं सकता” कभी ये खुद से मत कहना,
अपने हृदय में उम्मीदों के दिए जलाये रखना।





तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा,
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं।




जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।




हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।




कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअत से उछालो यारो।




जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।




जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर,
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की।




हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।




खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रो कर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार जीत तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।




युवाओं के कंधों पर युग की कहानी चलती है,
इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर ये जवानी चलती है।




लोग कहते हैं बदलता है ज़माना सब को,
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं।




उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।




अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।




जोश युवा का,
और होश(अनुभव) बुजुर्गों का
दोनो का साथ रहना जरूरी हैं।




चमक सूरज की नहीं किरदार की है,
खबर ये आसमान के अखबार की है,
मैं चलूं तो मेरे संग कारवां चले,
बात गुरुर की नहीं एतबार की है।




अपने मंसूबो को नाकाम नहीं करना है,
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है।




जिन्दा हो तो ताकत रखो बाजुओ में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्युकी लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।




फानूस बनके जिसकी हिफाज़त खुदा करे,
वो शम्मा क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे।




झुकता वही है जिसमे जान होती है,
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।




कुछ इस तरह उस फ़कीर ने जिंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।




इन्हें भी पढ़ें :-


Comments

Popular posts from this blog

किताब पर शेर - शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार एवंकविता हिन्दी में | Best Book Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | 2 Line Kitab Shayari In Hindi

पड़ोसन / पड़ोसी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक, कविता | Best Padosan / Padosi Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

विश्व संगीत दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | World Music Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts

अच्छे / बुरे वक्त पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Waqt / Time Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बारिश पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | बरसात शायरी | Best Barish Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

दुकान पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, चुटकीला एवं कविता इन हिन्दी | ग्राहक पर शायरी | दुकानदार पर शायरी | व्यापार पर शायरी | व्यापार पर स्टेटस | दुकान की उद्घाटन पर बधाई संदेश एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Best Dukan Shayari, Status, Quotes, Jokes, Poetry & Thoughts

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

हैप्पी रक्षाबंधन शायरी, स्टेटस, कोट्स | राखी स्टेटस | Raksha Bandhan Shayri, Raksha Bandhan Status, Raksha Bandhan Quotes, Rakhi Wishes, Rakhi SMS, Wishes ,Image In Hindi and English Language.