हैप्पी टीचर डे शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार, स्लोगन एवं कविता | शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Teachers Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | Shikshak Diwas Par Shayari Status In Hindi
हैप्पी टीचर डे शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार, स्लोगन एवं कविता | शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Teachers Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | Shikshak Diwas Par Shayari Status In Hindi :-
Find the Best शिक्षक दिवस Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
शिक्षक दिवस पर शायरी - Teachers Day Shayari in Hindi 2020 :-
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
Happy Teachers Day Shayari in Hindi :-
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
Shayari on Teacher's day in Hindi :-
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
5th september, Teachers Day Shayari in Hindi :-
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं।
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
टीचर डे पर शायरी हिंदी में :-
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
Teachers Day Par Shayari in Hindi :-
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
Teachers Day Ki Hindi Shayari :-
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल।
टीचर डे की हिन्दी शायरी :-
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
टीचर डे शायरी हिंदी में :-
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड,
फिलॉसफर और गाइड हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Shikshak Diwas Par Shayari in Hindi :-
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से।
Shero shayari on Teachers day in hindi :-
गुरु की करके वंदना, बदल भाग्य के लेख,
बिना आँख के सूर ने, कृष्ण लिए थे देख।
Teacher Shayari in hindi 2020 :-
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु है, गुरु ही मान महेश,
गुरु ही अन्तर-पट खोले, गुरु ही हैं परमेश।
हिंदी टीचर पर शायरी :-
गुरु ही सींचे बुद्धि को, उत्तम करे विचार,
जिससे जीवन शिष्य का, बने स्वयं उपहार।
मैथ टीचर पर शायरी :-
गुरु की पारस दृष्टि से , लोह बदलता रूप,
स्वर्ण कांति-सी बुद्धि हो,ऐसी शक्ति अनूप।
टीचर स्टूडेंट शायरी :-
शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
जो अपने आप को जला कर हम सभी छात्रो के जीवन में रोशनी भर देते हैं।
Teachers day Par Teacher Ke Liye Shayari in Hindi :-
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
टीचर डे स्टेटस इन हिन्दी :-
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय।
टीचर डे कोट्स हिन्दी में :-
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
टीचर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश हिन्दी में :-
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान;
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।
Teachers Day Badhai Sandesh :-
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।
शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश :-
संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार,
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।
साइंस टीचर पर शायरी हिंदी में :-
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर,
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।
बेहतरीन टीचर डे पर शायरी :-
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान,
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।
बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिन्दी :-
आरूणि की गुरुभक्ति से
हमने शिक्षा पाई है
कबीर जैसे महान संत ने
गुरु की महिमा गाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश :-
सत्य और न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमें बताते है, संघर्षों से लड़कर जीतना हमे शिक्षक सिखाते है।
Shayari On Teacher's Day For Whatsapp :-
मेरे जीवन में बहुत योगदान है आपका,
जो कुछ भी है मुझ में वों ज्ञान है आपका,
ब्रह्मा विष्णु महेश सभी रूप है आप में,
इसलिए दुनिया में बहुत मान है आपका।
Status On Teacher's Day In Hindi For Twitter :-
जीवन में कुछ पाना हो तो शिक्षक का सम्मान करों।
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते, अँधियारा अज्ञान मिटाते, विद्या रूपी धन देकर गुरू, प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
Shayari For Favorite Teacher In Hindi :-
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
Happy Teacher's Day Wishes In Hindi :-
माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
शिक्षक दिवस पर कविता हिन्दी में :-
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
प्रधानाध्यापक पर शायरी हिंदी में :-
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
Shayari On Principle Sir In Hindi :-
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
Shayari On Class Teacher In Hindi :-
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
शिक्षक पर शेर - शायरी :-
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
सर जी पर शायरी स्टेटस इन हिन्दी :-
सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।
Happy Teacher's Day Shayari Status In Hindi :-
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
Teachers day whatsapp massage & images :-
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
Teachers Day Poems :-
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।
Teachers day hindi 2 line shayari :-
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,
दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।
गुरू की महिमा शायरी हिंदी में :-
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
Teacher Day SMS In Hindi :-
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
शिक्षक और छात्र पर शायरी :-
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
शिक्षक की महिमा शायरी :-
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
अध्यापक पर शायरी हिंदी में :-
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
Quotes On Teacher's Day :-
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
Teacher's Day Captions For Instagram In Hindi :-
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।
Happy Teacher's Day Quotes In Hindi For Facebook :-
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
Happy Teacher's Day Status In Hindi :-
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय।
Happy Teacher's Day Shayari In Hindi :-
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः।
Teacher student shayari :-
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान।
Best Teachers Day Hindi Shayari for Students :-
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को भेजे जाने वाले शायरी संदेश हिन्दी में :-
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
Comments
Post a Comment