जज्बात पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, मैसेज, संदेश एवं कविता | Best Jazbaat Shayari, Status, Quotes, Wishes, Poetry & Thoughts In Hindi

 जज्बात पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, मैसेज, संदेश एवं कविता | Best Jazbaat Shayari, Status, Quotes, Wishes, Poetry & Thoughts In Hindi :-





Find the Best जज्बात Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.




दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।




दिल के जज्बातों की हिफाजत करें भी तो कैसे?
महफूज तो धड़कन भी नहीं होती सीने में।




कुछ और जज्बातो को बेताब किया उसने,
आज मेहंदी वाले हाथो से आदाब किया उसने।




केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी,
जज़्बात तो तुम वैसे भी नहीं समझते।




बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती।




हर रोज निकलता हूं साथ लेकर जज्बातों की कारवां,
मिल जाएँ मंजिल मुझे न जाने वो सहर क्यों नही होती।




सहला कर यू ही कूरेद देता हूं कई मर्तबा,
ये जख्म ही तो उसकी आखिरी निशानी बची हैं।




बदलते दौर के हर खेल खेलेंगे,
किसी रोज बच्चे खिलौने से नही लोगों के जज्बातों से खेलेंगे।




कुछ इस कदर मेरे जज़्बातों से वो मजाक करता है,
कागज पर इश्क़ लिखता है फिर जला के राख करता है।




मेरा दिल इतना भी नासमझ नहीं,
जो तेरे बदलते जज़्बातों को समझे नहीं।




बहुत कम ही मिलते है जो समझ सकें जज्बात मेरे,
भला कोई है इस जहाँ में जो दुसरो के दर्द अपने आँखों से बयाँ कर सके।




कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे,
कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए।




दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे,
पर ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।




2 Line Jazbaat Shayari | Jazbaat Shayari two Lines | Pyar Ke Jazbaat Shayari | Jazbaat Shayari Image | Jazbaat Shayari in English | Jazbaat Shayari In Hindi Images | Shayari On jazbaat In Urdu :-






कई बार हम जज्बातों में आके कुछ कह तो देते है,
पर फिर ख्याल आता है ना कहते तो अच्छा था।




रिश्तों पे भरोसा अब कैसे क्यों करोगे,
जज़्बात महज़ खेल हुआ खेलते हैं लोग।




बदलते नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश मेरी आज भी है।




शराब एक नाम है बिकने तलक,
बिक जाये जब जज़्बात कहलाती है।




दर्द मिट्टी के घरों का कहाँ बरसात समझे है,
काम जिसका हो सताना कहाँ जज़्बात समझे है।




कुछ बात तो है तेरे बातो में जो बात यहा तक आ पहुची,
हम दिल से गए दिल हमसे गया ये बात कहा तक जा पहुंची।




तुम्हे ही सहना पड़ेगा गम जुदाई का,
मेरा क्या है मै तो मर जाऊँगा।




वो कागज आज भी मुझे फूलो की तरह लगता है,
जिसपे तुमने लिखा था मुझे तुमसे मोहब्बत है।




बहुत रोका मगर कहा तक रोकता,
मोहब्बत बढती गई तुम्हारे नखरो की तरह।




तेरी दिल फरेब अदाए मेरी जान ले सकती है,
अपना अंदाजे नज़र बदलो मेरी ज़िन्दगी का सवाल है।




ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग
थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग।




चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त में चलते है,
बातें ज़्यादा हुई तो जज़्बात खुल जायेंगे।




अंधेरा हर रास्ते का निगiह्बां बना रहा,
उजाले के लिए हाथो से जुगनू पकड़ने पड़े।




बस दिल के जज़्बातों को लफ़्ज़ों में बयान कर दो,
जो छुपे हुए है राज़ उन्हें बयान कर दो।




मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरा क़लम फ़राज़,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिख जाता है।




झुकी हुई पलकों से जिनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के जिनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाये जज़्बात मेरे,
जिन्हें दुनिया से बढ़कर मैंने प्यार किया।




जज्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी पढ़ना नही जानते।




पत्थर की दुनिया जज्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है, 
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।



इन्हें भी पढ़ें :-


Comments

  1. ये इश्क़ का नशा है सब कहते हैं कि पी है।
    दिल झूमने लगा है, सब कहते हैं कि पी है।।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

शहीद दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारे, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | शहादत पर शायरी | वीर सैनिक पर शायरी | शत शत नमन शायरी | गर्व शायरी इन हिन्दी | शहीद जवानों को श्रद्धांजलि शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिन्दी | Sahid Diwas Shayari, Status, Quotes, Wishes, Poetry & Thoughts

Best Royal Enfield Bullet Bike Quotes, Status, Shayari, Captions, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi & English For Facebook, Whatsapp, Twitter & Instagram | Bullet Bike Quotes For Bullet Bike Lovers

बेटी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | पापा बेटी शायरी इमेज | बिटिया शायरी | माँ बेटी प्यार शायरी | Shayri On Daughter | Shayri, Status, Quotes, Poem On Beti | Ladli beti Shayari | Maa beti status | Papa Beti shayari | Beti par Shayari Image | Meri Beti Shayari | Beti ke janam par Shayari | Beti Ke Liye Status in Hindi | Beti Shayari Facebook

Whatsapp Family Joke in Hindi - Majedar Family Hindi Chutkule Jokes in Hindi - Funny Hindi Husband, Wife, Father, Mother, Brothers, Sister, Uncle, Aunt, Grandma & Grandpa Jokes & Chutkule In Hindi For Facebook & Whatsapp | फनी फैमिली जोक्स हिन्दी में | बेहतरीन परिवार पर जोक्स & चुटकुले हिन्दी में | पति - पत्नी, माता - पिता, भाई - बहन, चाचा - चाची, दादा - दादी पर जोक्स और चुटकुले हिन्दी में

उत्तर प्रदेश के बागी बलिया जिला पर सुंदर शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन कोटेशन जोक्स मजेदार चुटकीला वचन पोस्टर निबंध दोहे श्लोक लाइन्स कविता एवं संदेश लेखन इन हिन्दी | U.P - 60 जिला बागी बलिया पर शायरी | बगावत वाली शायरी | Latest New 2 Lines Bagi Ballia Jila / Zila District Attitude Shayari Status Quotes Lines Slogans Suvichar Message SMS Jokes Chutkule Photos Images HD Wallpaper Download Poetry & Thoughts In Hindi & English :-

Best Funny Chennai Super Kings Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | CSK Shayari | चेन्नई सुपर किंग्स टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में

Aangan Shayari Status in Hindi | आंगन शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता

खुला आसमान शायरी, स्टेटस, कोट्स | आकाश शायरी | Aasman Shayri Status In Hindi | Top Shayri On Sky

होंठ शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिन्दी | गुलाबी होंठ शायरी | Hoth Shayri Status In Hindi | Hotho ki Tarrif Shayri | Shayri On Lips

Bitcoin Kya hain Bitcoin Account kaise Banaye Aur Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye - What are bitcoins, how to create a bitcoin account and how to make money from bitcoins In Hindi - बिटकॉइन क्या हैं बिटकाॅइन एकाउंट कैसे बनायें और बिटकोईन में निवेश करके इससे पैसे कैसे कमाए हिन्दी में :-